एक टन वाले एसी के मुकाबले डेढ़ टन वाला एसी कितनी बिजली खर्च करता है? ये रहा जवाब
AC Using Tips: गर्मियों में लगभग हर घर में चल रहा है एसी. अगर आपके यहां लगा है डेढ़ टन का एसी. तो जान लीजिए एक टन एसी के मुकाबले कितनी बिजली खपत करता है आपका डेढ़ टन का एसी.

AC Using Tips: भारत में गर्मियों की दस्तक हो चुकी है. देश के कई राज्यों में जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों में तो माहौल और गर्म है. बिना एसी के घरों में रहना भी काफी मुश्किल है. जलते सूरज और बढ़ते तापमान में बिना एसी के गुजारा नहीं हो पा रहा है. गर्मियों में लोग अलग-अलग तरह की एसी इस्तेमाल करते हैं. कोई एक टन की एसी इस्तेमाल लगवाता है. तो वहीं कोई डेढ़ टन वाला एसी लगवाता है.
लोग अपने-अपने बजट के हिसाब से एसी लगवाते हैं. लेकिन आपको बता दें एक टन एसी डेढ़ टन की एसी के मुकाबले सस्ता आता है. इसके अलावा एक टन का एसी डेढ़ टन एसी के मुकाबले कम बिजली खपत करता है. अगर आपके यहां लगा है डेढ़ टन का एसी. तो जान लीजिए एक टन एसी के मुकाबले कितनी बिजली खपत करता है आपका डेढ़ टन का एसी.
इतनी बिजली खपत करता है एक टन एसी
सबसे पहले आपको बता दें एसी की बिजली खपत एक नहीं कई चीजों पर निर्भर करती है. जैसे एसी की एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग कितनी है. एसी इनवर्टर है या नाॅन इनवर्टर है. कितने देर तक एसी का इस्तेमाल हो रहा है. यह सब बातें तय करती हैं एसी की बिजली खपत. अगर आप एक टन एसी इस्तेमाल कर रहे हैं. और वह नाॅन इनवर्टर है और 3 स्टार रेटिंग वाला है.
तो आपका एसी हर घंटा 1.2 किलोवाट से लेकर 1.4 किलोवाट तक बिजली खपत करेगा 1.2 से लेकर 1.4 यूनिट प्रति घंटा. वहीं अगर आपका एसी इनवर्टर है और 5 स्टार वाला है. तो उसकी खपत 0.8 यूनिट से लेकर 1.1 यूनिट तक होगी. अगर आप एसी 8 घंटे चलाते है. तो एक यूनिट बिजली खर्च के हिसाब से दिन में 8 यूनिट यानी महीने में 240 यूनिट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के किन लोगों को मिलेगी सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी? ये हैं नियम
1.5 टन एसी करता है ज्यादा बिजली खपत
1.5 टन एसी सामान्य तौर पर 1 टन के एसी से ज्यादा ठंडी हवा देता है. इसी वजह से उसकी बिजली खपत भी ज्यादा होती है. अगर आप 3 स्टार 1.5 टन का नॉन-इन्वर्टर एसी यूज कर रहे हो. तो हर घंटे आपकी खपत होगी 1.8 से लेकर 2 किलोवाट तक यानी 1.8 – 2.0 यूनिट. वहीं अगर आप 5 स्टार 1.5 टन इन्वर्टर एसी इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रोज आएंगीं कामतो वह हर घंटे 1.2 – 1.6 यूनिट खर्च करेगा. समान्य तौर पर बात करें तो डेढ़ टन एसी अगर 1.4 यूनिट
खर्च करता है. और आप 8 घंटे से चलते हैं. तो दिन के 11.2 यूनिट होते हैं. यानी महीने के दिन 336 यूनिट. वहीं 1 टन एसी की बात करें तो वह 240 यूनिट के करीब बिजली खपत करती है. यानी 1.5 टन एसी तकरीबन 100 यूनिट ज्यादा खर्च करता है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग है गलत? ऑफलाइन ऐसे लेना होगा अपॉइंटमेंट
Source: IOCL





















