कितने रुपये में और कैसे मिलती है 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट? जानें इन्हें हासिल करने का तरीका
VIP Number Plate: अगर आप भी 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट लेेना चाहते हैं. तो कैसे ले सकते हैं और कितने रुपये देने पड़ सकते हैं इसके लिए चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

VIP Number Plate: कई लोगों को कार खरीदने का शौक होता है. जिसमें लोगों को बहुत बार अपनी मन पसंद नंबर प्लेट लेने का शौक होता है. कई लोग अलग-अलग तरह की नंबर प्लेट लेते हैं. जिसमें बहुत से लोग वीईपी नंबर प्लेट लेते हैं. यानी ऐसे नंबर प्लेट जो कोई एक बार देख ले. तो फिर वह मुड़कर दोबारा देखता ही है. लेकिन आपको पता है.
यह नंबर आसानी से नहीं मिलते. और न ही आरटीओ की ओर से रैंडमली किसी को दिए जाते हैं. दरअसल यह नंबर आपको खरीदने होते हैं. जिसके लिए पैसे चुकाने होते हैं. अगर आप भी 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट लेेना चाहते हैं. तो कैसे ले सकते हैं और कितने रुपये देने पड़ सकते हैं इसके लिए चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
कितने की मिलती है वीवीआईपी नंबर प्लेट?
भारत में पिछले कुछ सालों से गाड़ियों के लिए लोग खूब VVIP नंबर ले रहे हैं. 0001 और 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट्स की मांग बीते कुछ समय में काफी बढ़ी है. आपको बता दें VVIP नंबर को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. कैटेगरी के हिसाब से ही इसकी कीमत तय होती है. 0001 जैसी नंबर प्लेट की ज्यादा डिमांड होती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बिना टिकट या कार्ड के यात्रा करने वाली महिलाएं सावधान, लग सकता है मोटा जुर्माना
तो ऐसे में इस नंबर प्लेट को टाॅप लिस्ट में रखा जाता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 5 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद इस कैटेगरी के नंबर्स की कीमत बढ़ती रहती है. इसके अलावा बात की जाए तो 9999 भी काफी लोग खरीदते हैं. इस वजह से यह नंबर भी काफी महंगा बिकता है. इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: इस योजना में मिलती है गरीबों को पेंशन, महीने में जमा करने होते हैं सिर्फ इतने रुपये
कैसे मिलता है VVIP नंबर?
VVIP नंबर को फैन्सी नंबर भी कहा जाता है. अगर आप यह खरीदना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा. यहां आपको ऑनलाइन सर्विसेज में से "Fancy Number Booking" पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
वहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको अपना नंबर बुक करना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी. इसके बाद आपको ई-ऑक्शन प्रोसेस में भाग लेना होगा. अगर आपकी बिड सफल होती है. तो आपको कंफर्मेशन मिल जाएगा और इसके बाद पेमेंट करने के बाद आपको नंबर अलाॅट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: विधवा पेंशन योजना को लेकर आ गया नया अपडेट, 25 मई से पहले पूरा करना होगा यह काम
टॉप हेडलाइंस

