आधार में गलत दर्ज हो गया है नाम, तो ऐसे हो जाएगा सही, जानें पूरा प्रोसेस
Aadhaar Name Update Process: अगर आधार कार्ड में आपके नाम की स्पेलिंग गलत दर्ज हो गई है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तरह आप ठीक कर सकते हैं अपना नाम.

आधार कार्ड आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज बन चुका है. लगभग हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में इसकी जरूरत पड़ जाती है. बैंक अकाउंट खोलना हो, मोबाइल नंबर लिंक कराना हो या सरकारी योजनाओं का फायदा लेना हो. हर जगह यह जरूरी है. कई बार आधार बनवाते वक्त लोग इसमें नाम गलत दर्ज करवा देते हैं.
कई बार स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से दूसरे डॉक्यूमेंट से यह मिसमैच हो जाता है. फिर परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन आपको UIDAI की तरफ से नाम सही कराने का मौका दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसके लिए प्रोसेस. कैसे आप करवा सकते हैं आधार में अपना नाम सही.
ऐसे ठीक करवाएं आधार में नाम की स्पेलिंग
अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत दर्ज हो गई है. तो इसे ठीक कराना काफी आसान है. इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियस वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. वहां लाॅगिन करके Update Aadhaar सेक्शन में नाम सुधार का ऑप्शन चुनना होगा. वहां आपको अपने नाम की सही स्पेलिंग दर्ज करनी होगी. तो साथ में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जिनमें PAN कार्ड, पासपोर्ट या 10वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी.
यह भी पढ़ें: बरसात के मौसम में किस टेंपरेचर पर चलाना चाहिए एसी? नहीं जानते होंगे आप
इस प्रोसेस के लिए 50 रुपये फीस देनी होती है. अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको एक URN नंबर मिलेगा. जिससे आप अपनी अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी नाम की स्पेलिंग ठीक करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देश के इस शहर में मिलता है सबसे सस्ता घर, महज इतनी देनी होती है EMI
कितने दिन में अपडेट हो जाता है?
आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग सुधारने के बाद नॉर्मली 7 से 10 दिन के अंदर का टाइम लगता है. लेकिन कभी-कभी दस्तावेज़ चेक करने या टेक्निकल कारणों के चलते थोड़ा समय ज्यादा भी लग जाता है. अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद UIDAI की ओर से दिए गए URN के जरिए आप वेबसाइट या आधार ऐप पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई गलती होती है. या रिक्वेस्ट के दौरान आपको गलती कर देते हैं. उस केस में कारण बताया जाता है और आप दोबारा सही जानकारी के साथ फिर से अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इमरजेंसी है, म्यूचुअल फंड में पैसा भी है...निकाल लूं या इसके अगेंस्ट लोन लूं; बेहतर ऑप्शन क्या है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























