(Source: ECI | ABP NEWS)
देश के इस शहर में मिलता है सबसे सस्ता घर, महज इतनी देनी होती है EMI
Most Affordable Houses In India: देश के कई हिस्सों में घर खरीदना काफी महंगा काम है. लेकिन एक शहर ऐसा भी है. जहां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के मुकाबले काफी सस्ता घर मिल जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

हर किसी की जिंदगी का एक सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो. अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत सारे लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं. तब जाकर कहीं एक अदद घर ले पाते हैं. लेकिन अगर बजट छोटा हो और सैलरी भी बहुत ज्यादा न हो. तो फिर यह सपना मुश्किल लगता है. बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतें और महंगे लोन रेट्स इसे और मुश्किल कर देते हैं.
लेकिन आपको बता दें देश के कुछ शहर ऐसे भी हैं. जहां आज भी बेहद कम EMI पर घर खरीदा जा सकता है. न ज्यादा डाउन पेमेंट, न ही बैंक लोन की बड़ी टेंशन. अगर आप भी सस्ते और भरोसेमंद शहर की तलाश में हैं. तो फिर चलिए बताते हैं इस शहर के साथ बाकी और शहरों में किस कीमत पर मिल रहे हैं घर इस बारे में पूरी जानकारी.
देश में सबसे सस्ता घर कहां मिलेगा?
देश के कई हिस्सों में घर खरीदना काफी महंगा काम है. लेकिन एक शहर ऐसा भी है. जहां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के मुकाबले काफी सस्ता घर मिल जाता है. आपको बता दें देश में सबसे सस्ता घर अहमदाबाद में मिल रहा है. नाइट फ्रैंक इंडिया की H1 2025 अफोर्डेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद देश का सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट है.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में मैच्योरिटी के बाद भी नहीं निकाला पैसा तो हो जाएगा खाता फ्रीज, बदल गए हैं नियम
जहां होम लोन की एवरेज EMI मंथली इनकम की सिर्फ 18% है. इसके बाद पुणे 22% और कोलकाता 23% के अनुपात के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. RBI की ओर से रेपो रेट में कटौती के चलते 2025 की पहली छमाही में घर खरीदना कई शहरों में पहले से आसान हुआ है.
इस शहर में घर खरीदना सबसे महंगा
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई अब भी देश का सबसे महंगा शहर है. जहां घर खरीदना आम लोगों के लिए मुश्किल है. भले ही पिछले 15 सालों में ये थोड़ा सस्ता हुआ हो लेकिन अभी भी एक आम परिवार को अपनी कुल कमाई का 48% हिस्सा हर महीने EMI में देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: इमरजेंसी है, म्यूचुअल फंड में पैसा भी है...निकाल लूं या इसके अगेंस्ट लोन लूं; बेहतर ऑप्शन क्या है?
पिछले साल यह आंकड़ा 50% था यानी मामूली सुधार जरूर हुआ है. लेकिन दूसरे शहरों की तुलना में अब भी काफी महंगा है. दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में EMI का बोझ 30% से थोड़ा कम है. महंगाई के चलते सपनों के शहर में घर खरीदना आज भी बहुत से लोगों के लिए सपना बनकर ही रह गया है.
यह भी पढ़ें: आपके खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकते हैं पड़ोसी, कहां कर सकते हैं शिकायत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























