क्या ऑनलाइन बदल सकते हैं आधार से लिंक मोबाइल नंबर? जानें पूरा तरीका
Aadhaar Mobile Number Update Process: आधार से लिंक मोबाइल नंबर बदलने का तरीका कई लोगों को समझ नहीं आता. सही जानकारी होने पर यह प्रोसेस आसान हो जाती है. जानें कैसे बदल सकते हैं आधार में नंबर.

Aadhaar Mobile Number Update Process: आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक बन चुका है. बैंक अकाउंट, सरकारी योजनाएं, पेंशन, मोबाइल सिम या इनकम टैक्स रिटर्न हर काम में इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार लोगों का मोबाइल नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है. जिससे ओटीपी न आने की वजह से आधार से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं हो पाता.
ऐसे में लोग सोचते हैं कि क्या आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदला जा सकता है? क्या इसके लिए कहीं जाने की जरूरत है या घर बैठे अपडेट हो सकता है? चलिए आपको बताते हैं आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को बदलने का सही तरीका और इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरी हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिससे अपडेट प्रोसेस में कोई रुकावट न आए.
क्या ऑनलाइन बदल सकते हैं मोबाइल नंबर?
अगर आपके आधार में लिंक नंबर आपको चेंज करना है. तो फिर UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आपको मौका दिया जाता है, लेकिन आधार से लिंक मोबाइल नंबर को आप ऑनलाइन बदल नहीं सकते.
यह भी पढ़ें: हर बेटी शादी के बाद नहीं मांग सकती पिता की संपत्ति में हक, नहीं जानते होंगे ये वाला नियम
यानी आप वेबसाइट या ऐप से सीधे नया नंबर अपडेट नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल नंबर बदलने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होता है. जो सिर्फ आधार सेवा केंद्र या अधिकृत एनरोलमेंट सेंटर पर ही किया जाता है. यानी आपको अगर मोबाइल नंबर अपडेट करना है. तो ऑफलाइन तरीका ही आजमाना होगा.
कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट?
अगर आप आधार में अपना नया नंबर अपडेट कराना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा. वहां जाकर आपको मोबाइल नंबर अपडेट/करैक्शन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए आपका नया नंबर लिंक किया जाएगा. इसके लिए 75 रुपये का चार्ज देना होता है.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए फायदे का सौदा, इस योजना में 50% सस्ते मिल रहे खेती-किसानी के औजार, जल्दी करें अप्लाई
प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा. अपडेट होने में 2 से 5 दिन लग सकते हैं. स्टेटस चेक करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Check Aadhaar Update Status ऑप्शन पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. जब आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा. तो फिर ओटीपी नए नंबर पर आने लगेगा.
यह भी पढ़ें: New Bank Rule: बैंक में जमा पैसों पर कैसे सेट कर सकते हैं 4 नॉमिनी? आसान स्टेप्स में जान लें पूरा प्रोसेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























