नागरिकता साबित करने के लिए जरूर होना चाहिए ये डॉक्यूमेंट, कहीं आधार-पैन और वोटर आईडी के भरोसे तो नहीं बैठे आप?
Citizenship Proof Document: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा आधार, पैन और वोटर आईडी नागरिकता का सबूत नहीं. जान लीजिए अपनी नागरिकता साबित करने के लिए आपके पास कौनसा दस्तावेज होना जरूरी है.

देश में नागरिकता साबित करने के दस्तावेजों से जुड़ा मुद्दा इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठाणे के एक कथित बांग्लादेशी शख्स को जमानत देने से इनकार कर दिया. उसके पास आधार, पैन और वोटर आईडी मौजूद थे. लेकिन अदालत ने इन्हें नागरिकता का प्रमाण मानने से साफ मना कर दिया. इस फैसले ने कई लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कौन से दस्तावेज सच में नागरिकता साबित करते हैं.
आमतौर पर लोग आधार, पैन और वोटर आईडी को सबसे भरोसेमंद मानते हैं. लेकिन कानूनी नजरिए से इनकी सीमाएं हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि नागरिकता के असली प्रमाण कौन से होते हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर मुश्किल में न फंसना पड़े. चलिए आपको बताते हैं नागरिकता साबित करने के लिए कौनसा डाक्यूमेंट है जरूरी.
पैन-आधार और वोटर कार्ड नागरिकता का प्रूफ नहीं
देश में इन दिनों नागरिकता के प्रमाण को लेकर काफी बहस देखने को मिल रही है. बिहार में हाल ही में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान कई लोग नागरिकता के सबूत के तौर पर पैन, आधार और वोटर कार्ड पेश कर रहे थे. लोगों को अक्सर यही दस्तावेज नागरिकता का प्रमाण लगते हैं. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में ठाणे के एक कथित बांग्लादेशी शख्स मामले में साफ कहा कि यह कागजात सिर्फ पहचान और पते का सबूत हैं नागरिकता का नहीं.
यह भी पढ़ें: विदेशों में साइबर गुलाम कैसे बन रहे भारतीय युवा, क्या है इससे बचने का तरीका?
बता दें यह शख्स साल 2013 से भारत में रह रहा था. लेकिन कोर्ट ने नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत उसकी जमानत रद्द कर दी. सुप्रीम कोर्ट भी पहले स्पष्ट कर चुका है कि आधार का उद्देश्य पहचान सुनिश्चित करना है. नागरिकता प्रमाणित करना नहीं. पैन टैक्स के लिए और वोटर आईडी मतदान के लिए होती है. लेकिन कानूनी रूप से नागरिकता साबित नहीं करती.
यह भी पढ़ें: चार लोगों ने बुक कराया टिकट लेकिन तीन ही हुए कंफर्म, जानिए वेटिंग टिकट पर कैसे कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा
नागरिकता साबित करने के लिए यह दस्तावेज जरूरी
नागरिकता साबित करने के लिए सिर्फ आधार, पैन या वोटर आईडी काफी नहीं होते. यह दस्तावेज पहचान और पते के सबूत हैं नागरिकता के नहीं. कानूनी तौर पर नागरिकता प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, वैध भारतीय पासपोर्ट, सरकारी रजिस्टर में दर्ज जन्म या नागरिकता संबंधी एंट्री जैसे दस्तावेज मान्य होते हैं. अदालतें भी इन्हीं को असली सबूत मानती हैं. अगर आपका जन्म भारत में हुआ है. तो जन्म प्रमाणपत्र सबसे मजबूत दस्तावेज है. विदेश में जन्म होने पर माता-पिता की भारतीय नागरिकता के दस्तावेज पेश करने होते हैं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को लालकिला के लिए यहां से मिलेगी बस, मेट्रो और कैब, नोट कर लीजिए पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















