15 अगस्त के बधाई संदेश कर सकते हैं खाता खाली, भूलकर भी ना करें ये गलती
Cyber Security Tips: 15 अगस्त के दिन सिर्फ जश्न नहीं मनाना है. बल्कि आपको सतर्क भी रहना जरूरी है. इस दिन आपकी एक छोटी सी ऑनलाइन गलती साइबर ठगों को मौका दे सकती है.

15 अगस्त हमारे देश की आज़ादी का सबसे बड़ा त्योहार है. हर कोई इस दिन को खास तरीके से मनाना चाहता है. लोग सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजते हैं. फोटो शेयर करते हैं, स्टेटस लगाते हैं. लेकिन इस दिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. नहीं तो आपके साथ हो सकती है धोखधड़ी हो सकती है. दरअसल इस दिन बैंक अकाउंट और डिजिटल सेफ्टी से जुड़ी कुछ बातें हैं.
जिन्हें लोग नजरअंदाज़ कर देते हैं. क्योंकि साइबर ठग इस तरह मौके की तलाश में रहते हैं. इसीलिए जरूरी है कि इस दिन बधाई देने के साथ-साथ सावधानी भी रखी जाए. नहीं तो आपकी एक छोटी सी गलती आपका खाता खाली कर सकती है. चलिए आपको बताते हैं 15 अगस्त को आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ठगी से बचने के लिए क्या करें?
15 अगस्त पर बहुत से लोगों को अपने चाहने वालों के, दोस्तों के, रिश्तेगारों के बधाई संदेश भेजते हैं. इसी ताक में ठग भी रहते हैं. ऐसे में ठग लोगों को ठगने के इरादे से फेक संदेश भेजते हैं. आपको इस दिन अनजान लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करना चाहिए. चाहे वह स्वतंत्रता दिवस के गिफ्ट या किसी ऑफर का दावा कर रहे हो. क्योंकि अक्सर ऐसे लिंक ही फिशिंग साइट्स होते हैं.
यह भी पढ़ें: ओनर की मौत के बाद कैसे ट्रांसफर होता है गैस कनेक्शन? यह नियम नहीं होगा पता
जो आपकी बैंक डिटेल्स चुराकर खाता खाली कर सकते हैं. अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आए और पार्सल या डिलीवरी का जिक्र हो. तो बिना चेक किए कोई जानकारी न दें. फ्रॉड करने वाले लोग खुद को कूरियर एजेंट बताकर ओटीपी या अकाउंट डिटेल्स मांगता है. ऐसे में आपको सतर्कता से काम लेना है और खुदको आपको ठगी से बचाना है.
यह भी पढ़ें: घर बनाने के लिए चाहिए पैसे? EPFO ने मुश्किल कर दी आसान, अब PF खाते से निकाल सकते हैं इतना पैसा
फ्राॅड हो जाए तो क्या करें?
अगर आपसे गलती से कोई लिंक क्लिक हो गया है या बैंकिंग डिटेल्स शेयर कर दी हैं और फ्रॉड हो गया है. तो सबसे पहले अपने बैंक या कार्ड कंपनी को तुरंत कॉल करें और ट्रांजैक्शन ब्लॉक करवाएं. इसके बाद तुरंत नेशनल साइबर क्राइब हेल्पलाइन 1930 पर काॅल करें. इसके साथ ही नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें.
इसके साथ ही, अपने मोबाइल और ईमेल के पासवर्ड तुरंत बदलें. अपने बैंक अकाउंट पर नजर रखें और अगर कोई नया फ्रॉड ट्रांजैक्शन दिखे तो दोबारा तुरंत बैंक को सूचित करें. इस बात का ध्यान रखें जितना जल्दी आप कार्रवाई करेंगे उतना ही नुकसान कम होगा.
यह भी पढ़ें: महंगे होते जा रहे हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम, इस तरह करेंगे फाइनेंशियल प्लानिंग तो बचा लेंगे बहुत से पैसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























