दाउद इब्राहिम का भाई इकबार कासकर कैसे बना अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया, एनसीबी कर रही है पूछताछ | Uncut
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मुंबई नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल इकबार कासकर पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. साल 2003 में इकबाल कासकर को भारत सरकार दुबई से लेकर भारत आई थी. मकोका के तहत गिरफ्तार हुआ इकबाल जब जेल से रिहा हुआ तो वो मुंबई में उसी जगह पर रहने लगा, जहां कभी दाउद इब्राहिम रहता था. 2011 में एक बार फिर से इकबाल कासकर गिरफ्तार हुआ. तब उसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था. वही प्रदीप शर्मा जो अभी एंटीलिया कांड में खुद एनआईए की हिरासत में हैं. उस वक्त भी उसपर मकोका लगा था. इस दौरान मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पाया है कि जेल में रहते हुए इकबाल कासकर ड्रग्स रैकेट चलाता है. देखिए इकबाल कासकर की पूरी कहानी, जिसे विस्तार से बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.


























