प्रचार खत्म होने के बाद क्या करते हैं पीएम मोदी-राहुल गांधी जैसे बड़े नेता?
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का चुनाव प्रचार भी खत्म हो गया है. अब कोई नेता न तो रैली कर सकता है, न ही रोड शो और न ही वो सार्वजनिक तौर पर कोई भाषण दे सकता है. तो फिर 30 मई की शाम 5 बजे से लेकर 1 जून की शाम 6 बजे तक ये सभी नेता आखिर करेंगे क्या. जो प्रधानमंत्री लगातार रैलियां करते रहे, जो राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूमकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट मांगते रहे, जिन तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मिलकर पूरा बिहार मथ डाला, जो अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की लगभग हर एक सीट पर खुद ही मोर्चा संभाले रहे, वो इन 72 घंटों में आखिर क्या करेंगे. चलिए नेताओं के इन 72 घंटों के शेड्यूल को समझने की कोशिश करते हैं विस्तार से.
























