Bollywood: Fawad Khan करेंगे बॉलीवुड में वापसी, साथ नजर आएंगी Vaani Kapoor | KFH
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों बॉलीवुड में वापसी को लेकर लगातार चर्चा में हैं...अब फवाद की बॉलीवुड में वापसी की खबरों को सुनने के बाद एक्साइटमेंट और सवाल दोनों देखने को मिल रहे हैं. चलिए आपको फवाद खान के कमबैक पर अपडेट दिखाते हैं साथ ही फैंस के वो सवाल जो चर्चा में है...फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी को लेकर लोगों में काफी एक्साइमेंट है.जब से खबर आई है कि वो 8 साल के बाद एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रहे हैं तब से फैंस कुछ फैंस एक्साइटेड हैं और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच फवाद खान और वाणी की इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट आया है. सुनने में आ रहा है कि फवाद इस फिल्म में एक शेफ की भूमिका निभाएंगे जिससे उनके कमबैक की उम्मीद और बढ़ गई है. कहा तो ये भी जा रही है कि फिल्मफेयर ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि की है. जिसके बाद फवाद के कमबैक को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
All Shows









































