Khabar Filmy Hai: जब 31 साल बाद एक्स गर्लफ्रेंड शिल्पा संग नाचे अक्षय कुमार | ABP News
फिल्मी गलियारों में हर वक्त अपडेट्स होती रहती है और चल रही चर्चाओं पर स्टार्स के रिएक्शन सामने आते है या फिर कभी बिना रिएक्ट किए सिर्फ अपने एक्शन से ही सितारें कुछ कहानियों पर अपडेट दे देते हैं...तो आइए कुछ चर्चित खबरों पर क्या है ताजा अपडेट्स आपको दिखा देते हैं.अब डालते हैं एक सरसरी नज़र कुछ और खबरों पर...साथ ही दिखाएंगे सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियोज़ पर
ब़ॉलीवुड की गॉसिप्स सुनने का सबको इंतजार रहता है इसलिए हम आपके लिए लाए वो सभी चटपटी खबरें जो आपसे Miss न हो जाएं. हम रोज कुछ न कुछ सुनते है. कभी किसी से तो कभी किसी से. आपने कुछ सुना कि नहीं ? अगर नहीं भी सुना तो हमने बहुत कुछ सुना है तो आपको सुना देते हैं कि हमने क्या-क्या सुना है?
All Shows





































