Sidharth Shukla के संघर्ष के दिनों से कामयाबी की मंजिल तक की कहानी | भारत की बात
देश आज स्तब्ध है। आज सुबह आई एक खबर सुनकर हिंदुस्तान हैरान रह गया। 40 साल के कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत.. एक जिंदादिल इंसान की.. मौत एक कामयाब कलाकार की.. मौत एक ऐसे शख्स की जो जिंदगी के हर पल का जश्न मनाते हुए जीना चाहता था। लेकिन मौत इतनी क्रूर होती है कि वो कोई मौका नहीं देती। कल रात सब ठीक था.. सिद्धार्थ अपनी मां के साथ टहल रहे थे उन्हें लेने एयरपोर्ट गए थे.. लेकिन रात को सोए तो मानो सुबह हुई ही नहीं। आज भारत की बात में छोटे शहर से आए सिद्धार्थ शुक्ला की कहानी जिसके संघर्ष से लेकर कामयाबी तक.. देश के तमाम युवाओं के लिए मिसाल बन गई थी... लेकिन सपना अधूरा रह गया





































