'सीट नंबर 11A थी क्या?'...फ्लाइट में महिला के साथ भिड़ गए चचा, लड़ाई का वीडियो वायरल
Flight Fighting Viral Video: विमान में बैठे एक बुजुर्ग यात्री के साथ लड़ाई करने लगी महिला, लोग बोले - 'क्या उसका सीट नंबर 11A था' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Flight Fighting Viral Video: देश ने हाल ही में एक बेहद दर्दनाक विमान हादसा देखा है. 12 जून को हुए इस एयर इंडिया विमान हादसे में 265 लोगों की जान चली गई थी. जिसने भी इस विमान हादसे का वीडियो देखा उसका कलेजा कांप गया था. इस विमान हादसे के बाद लोग फ्लाइट में ट्रैवल करने को लेकर काफी सावधान हो गए हैं.
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो भी आया है. जहां फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान एक महिला एक बुजुर्ग से लड़ती हुई नजर आ रही है. आसपास की सीटों पर बैठे सभी लोग दोनों की लड़ाई देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
फ्लाइट में बुजुर्ग से लड़ते दिखी महिला
12 जून को एयर इंडिया विमान के साथ हुए हादसे के बाद लोगों का जिंदगी को देखने का नजरिया थोड़ा बदल चुका है. लोगों ने बिना वजह लोगों से लड़ना भिड़ना छोड़ दिया है. लेकिन कुछ लोग बड़े अजीब तरह के होते हैं. जिन्हें बस लड़ना आता है. जो बिना बात के तो कभी छोटी सी बात को जानबूझकर बड़ा बनाकर लड़ने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: BSF जवानों के लिए कबाड़ ट्रेन के बाद अब ईरान से लौटे छात्रों के लिए आई खटारा बस, वीडियो हो रहे वायरल
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक बुजुर्ग शख्स के साथ लड़ाई करते हुए नजर आ रही है. ऊंची आवाज में बुजुर्ग के साथ तू तू मैं मैं कर रही है. इस बीच उसका बेटा रोकने की कोशिश करता है. तो वह अपने बेटे को भी थप्पड़ जड़ देती है. लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Kalesh b/w GOAT Nagpur Chacha and Lady inside Flying Institute:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 18, 2025
pic.twitter.com/FsbDLPelbn
यह भी पढ़ें: डांस ये कर रहा है शर्म हमें आ रही है! दूल्हे का डांस देखकर यूजर्स ने उड़ाई मौज, वीडियो हो रहा वायरल
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ''सीट नंबर 11A थी क्या?' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'अब फ्लाइट वी धीरे-धीरे ट्रेन बन जाएगी. वो तो अच्छा है, सामान चुरा के अगले स्टेशन पर भागने का प्रयास नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है अब फ्लाइट भी लोकल ट्रेन टाइप हो गई है.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सांसद ने उतार दी अपनी ही सरकार की पतलून, योगी मॉडल की तारीफ वाला वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















