पाकिस्तान के सांसद ने उतार दी अपनी ही सरकार की पतलून, योगी मॉडल की तारीफ वाला वीडियो वायरल
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान की संसद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र हुआ तो तहलका मच गया, भारत के तमाम लोग इस वीडियो को शेयर करने लगे.

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान जैसे देश में कुछ भी ठीक हो जाए, ये लोग सपने में भी नहीं सोचते हैं. यहां के नेता से लेकर आर्मी के अफसर तक, हर कोई सवालों के घेरे में रहता है. सरकार से ज्यादा पाकिस्तान में सेना का बोलबाला चलता है और यही वजह है कि अब वहां के लोग भी इस बात को समझने लगे हैं. आलम ये है कि पाकिस्तान के नेता खुद भारत की तारीफ करने लगे हैं. अब पाकिस्तान की संसद में योगी मॉडल की तारीफ की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से खूब वायरल हो रहा है.
पाक की संसद में योगी का जिक्र
पाकिस्तान की संसद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र हुआ तो तहलका मच गया, भारत के तमाम लोग इस वीडियो को शेयर करने लगे. संसद में यूपी की आर्थिक मजबूती से लेकर यहां मौजूद व्यवस्था की चर्चा हुई. एक पाकिस्तान सांसद ने अपनी ही देश की संसद में योगी मॉडल की तारीफ कर सरकार की पतलून उतारने का काम कर दिया.
यूपी से कम है पाकिस्तान का बजट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया और बहस शुरू हो गई कि क्या वाकई भारत के राज्यों में पाकिस्तान से बेहतर चीजें हैं. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सांसद को कहते सुना जा सकता है- "इंडिया हमारा दुश्मन ही सही, लेकिन जनाब स्पीकर एक चीज तो देख लें जरा... मैं आपको कुछ फिगर देता हूं. पाकिस्तान का कुल बजट हमारा 62 बिलियन है, जबकि इंडिया के अकेले यूपी स्टेट का बजट 97 बिलियन है. हमारा टोटल रेवेन्यू 50 बिलियन और यूपी का 80 बिलियन, हमारा टैक्स रेवेन्यू उनके टैक्स रेवेन्यू से 16 बिलियन कम है."
|| योगी की गूंज तो पाकिस्तान में भी गुज रही हैं ||
— Sharmishta Panoli (@panoli_S) June 18, 2025
तुम्हारे "आदर्श" पाकिस्तानी सांसद खुद कबूल रहे हैं कि...**
उनका *पूरा राष्ट्रीय बजट* = हमारे **एक यूपी** का बजट!
फिर भी तुम्हारी ज़ुबान पर "भारत पिछड़ा"? pic.twitter.com/VBfgu5tmoK
यूजर्स ने ले लिए मजे
अब पाकिस्तान से कोई वीडियो वायरल हो और यूजर्स उसके मजे न लें, भला ऐसा कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि जब पाकिस्तान भारत के एक स्टेट का मुकाबला नहीं कर सकता है तो ये पूरे भारत से भिड़ने की गलती क्यों करेगा. कुछ लोगों का कहना है कि यूपी का आधा बजट योगी जी पाकिस्तान को भीख में दे सकते हैं. लोग ये भी बता रहे हैं कि पाकिस्तान को यूपी से नहीं बल्कि बाकी राज्यों से भी तुलना करनी चाहिए, क्योंकि उसका बजट तो उनसे भी कम है.
ये भी पढ़ें - यमराज की भतीजी! लड़की ने इस खौफनाक दरिंदे को पानी में लगाया गले, वीडियो देख सूख जाएंगे प्राण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















