Video: स्पीड Kills! मोड़ पर बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार, पलटकर तालाब में गिरी, हादसे का वीडियो वायरल
Viral Video: कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के होसनगर में तेज रफ्तार बालेनो कार मोड़ पर बेकाबू हो गई. जिससे वह सड़क से बाहर पास के तालाब में जा गिरी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के होसनगर इलाके से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार बालेनो कार हादसे का शिकार हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह सड़क से बाहर निकलकर सीधे पास के तालाब में जा गिरी.
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और जैसे ही वह एक मोड़ पर पहुंची, चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया. तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी मुड़ने के बजाय फिसलते हुए सड़क से बाहर निकल गई और तालाब में जा धंसी. यह नजारा देखने वालों के लिए बेहद हैरान कर देने वाला था.
Hosanagara, Shivamogga, Karnataka ⚠️
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 17, 2025
Speed limit here is 40–45 kmph.
A Baleno was overspeeding (almost double), lost control on a curve, and went off the road. pic.twitter.com/xnAZAVQ6os
गनीमत रही कि कार किसी दूसरे वाहन या फिर राहगीर से नहीं टकराई. अगर ऐसा होता तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था. घटना स्थल पर मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकालने में मदद की. हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ लेकिन राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई.
पुलिस ने घटना की जांच शुरु की
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार मोड़ पर आते ही बेकाबू हो गई और ड्राइवर का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. यहां स्पीड लिमिट 40–45 किलोमीटर प्रति घंटा तय है, लेकिन कई लोग नियमों को अनदेखा कर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कार को बाहर निकलवाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























