विराट कोहली ने छुए मोहम्म्द शमी की मां के पैर तो झूम उठा पाकिस्तान, पड़ोसियों ने यूं किया रिएक्ट
भारत की जीत के बाद शमी ने अपनी मां को विराट से मिलाया. कोहली ने इस दौरान शमी की मां के पैर छुए. अब इस मामले पर पाकिस्तान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Trending Video: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रविवार को अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के खिलाड़ी जीत के बाद अपने परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान विराट कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया. कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात की. कोहली का इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. कोहली ने शमी की फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने खिलाड़ियों के परिवार से जुड़े लोग भी आए थे. टीम इंडिया के बॉलर शमी का भी परिवार पहुंचा था. भारत की जीत के बाद शमी ने अपनी मां को विराट से मिलाया. कोहली ने इस दौरान शमी की मां के पैर छुए. अब इस मामले पर पाकिस्तान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विराट कोहली का फैन हुआ पाकिस्तान
जहां एक और विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन और संस्कारों से भारतीय लोगों के दिल जीते तो वहीं पाकिस्तान के लोग भी विराट कोहली के दीवाने हो गए. आपको बता दें कि पाकिस्तान में भी विराट कोहली के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. अब मोहम्मद शमी की मां के पैर छूने के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर ने प्रतिक्रिया दी है.
शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए इसे कोहली के संस्कार और तहजीब का शानदार नमूना बताया. शख्स ने कहा कि आज की दुनिया में क्रिकेट का बेताज बादशाह इस तरह से शमी की मां के पैर छू रहा है. यूं ही उसे किंग नहीं कहा जाता है. जात पात और धर्म से ऊपर सोचने वाले शख्स का नाम ही विराट कोहली है. आवाम ने उसे इसलिए ही हीरो बनाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
यूजर्स ने जमकर लुटाया प्यार
वीडियो को Apex Sports नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...किंग कोहली को किंग यूं ही नहीं कहते. एक और यूजर ने लिखा...कोहली को बाबर से कंपेयर नहीं किया जा सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हिंदुस्तान की यही तो खूबसूरती है.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























