एक-दो-तीन... कपड़ों की तरह पार्टनर बदलता दिखा रामचंद्र राव, देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कर्नाटक से जुड़े एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. वीडियो में डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव ऑफिस में अलग-अलग समय अलग-अलग महिलाओं के साथ आशिकी लड़ा रहा है.

सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार लोगों के फनी वीडियो वायरल होते तो कई बार कुछ लोगों की पोल खोलने वाले वीडियो भी अक्सर वायरल होते हैं. वहीं फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान करने के साथ सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए है. दरअसल कर्नाटक से जुड़े एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. वीडियो डीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव ऑफिस में अलग-अलग समय अलग-अलग महिलाओं के साथ आशिकी लड़ा रहा है. आईपीएस की आशिकी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं, जिन्होंने सिस्टम की कार्यशैली और अधिकारियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है और यूजर्स इस वीडियो पर तीखे रिएक्शन दे रहे हैं.
कपड़ों की तरह पार्टनर बदल रहा रामचंद्र राव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार डॉ. रामचंद्र राव, जो कर्नाटक में सिविल राइट्स एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के डीजी है और डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं, अपने दफ्तर में अलग-अलग समय अलग-अलग महिलाओं के साथ आशिकी लड़ा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जाता है कि आईपीएस अधिकारी कपड़ों की तरह पार्टनर बदल रहा है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें डॉ. रामचंद्र राव अपने ऑफिस में पुलिस की वर्दी पहने हुए यह हरकतें करते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना पेशेवर नैतिकता, अनुशासन और सरकारी कार्यालय के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इसे संस्थागत गरिमा का बड़ा उल्लंघन मान रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को देख कर इसे इसे सिस्टम की सच्चाई बता रहे हैं.
Dr. Ramachandra Rao, IPS (DGP rank), DG of the Civil Rights Enforcement Directorate, Karnataka, strongly promotes women empowerment in his office.
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) January 19, 2026
Well done @IPS_Association 👏
pic.twitter.com/cEyRnWZTPp
सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
आईपीएस अधिकारी का ऑफिस में महिलाओं के साथ आशिकी लड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर कमेंट किया एक बार UPSC निकाल जाओ, फिर मौज ही मौज. वहीं दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा ये वही लोग हैं जिन्हें महिलाओं को शिकारियों से बचाना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा डीजीपी रैंक का अधिकारी और ये हाल, यही इनका सिटीजन सेंट्रिक ड्यूटी है. इसके अलावा एक यूजर कमेंट करता है देश कितने होनहार हाथों में है. वहीं एक अन्य कमेंट में लिखा गया ज्यादातर पुलिस और बड़े अधिकारियों की यही हकीकत है, अब देखना है कोई कार्रवाई होती है या मामला दबा दिया जाएगा. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बहुत तीखे शब्दों में पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें: मंकी ने हेलो बोला तो... बंदर के पास सेल्फी लेने गईं दीदी, मारा झपट्टा हो और गया कांड; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























