Video: पहले दौड़ाया, फिर बीच सड़क पर कुचला, टूरिस्ट पर हाथी का हमला, वीडियो वायरल
Viral Video: बांदीपुर टाइगर रिजर्व से एक भयावह हादसे की हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक फोटो खिंचवाने के लिए जंगली हाथी के पास चला गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया. देखें वीडियो.

Karnataka News: कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में रविवार 10 अगस्त की शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें फोटो खिंचवाने की चाहत में एक यात्री पर जंगली हाथी ने हमला कर उसे घायल कर दिया. यह घटना चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुके में केक्कनहल्ली रोड पर हुई, जो बांदीपुर-वायनाडु राष्ट्रीय हाईवे का हिस्सा है. इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाथी ने अचानक युवक पर हमला कर दिया
जानकारी के मुताबिक, असम का एक युवक अपने साथियों के साथ तमिलनाडु से गुंडलुपेट की ओर यात्रा कर रहा था. इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़े एक अकेले जंगली हाथी को देखा. फोटो खींचने के शौक में वह हाथी के करीब गया और तस्वीर लेने की कोशिश की. यह लापरवाही भारी पड़ गई, क्योंकि हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो और फुटेज के मुताबिक, हाथी ने पहले युवक को दौड़ाया, फिर उसे अपने पैरों से लात मारकर जमीन पर गिरा दिया और कुचलने की कोशिश की. गनीमत रही कि युवक इस हमले में जीवीत बच गया, हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
View this post on Instagram
लोगों ने युवक की लापरवाही की आलोचना की
घटना के बाद युवक के दोस्तों ने तत्काल उसे पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी के हमले की खतरनाक स्थिति साफ दिखाई देती है. वीडियो में सड़क पर मौजूद और लोगों और वाहनों की भीड़ भी नजर आती है, जो इस घटना को और खतरनाक बनाती है. इस घटना ने वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा की है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर युवक की लापरवाही की आलोचना की, जिसमें लोगों ने कहा कि जंगली जानवरों के साथ इतनी पास से तस्वीर लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी.
Source: IOCL






















