जब जंगल में भिड़ गए दो हाथी... फिर दोनों पेड़ से टकरा गए! वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ?
Viral Video: हाल ही में दो हाथियों की लड़ाई का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया. जिसमें हाथियों से दबकर एक पेड़ को टूटते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

Elephant Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर हमें वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें हम कुछ खतरनाक और विशालकाय जानवरों की लाइफस्टाइल को बेहद करीब से देखते हैं. हाल ही के दिनों में हाथियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले, जिनमें हाथियों के बच्चों को मस्ती करते तो वहीं विशालकाय हाथियों को अपना आतंक मचाते देखा गया है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
आमतौर पर जंगली हाथी काफी ताकतवर और गुस्सैल होते हैं. वह बड़े से बड़े मजबूत पेड़ को भी खेल-खेल में उखाड़ कर फेंक देते हैं. वहीं कई बार जंगली हाथियों को आपस में भिड़ते देखा जाता है. जिस दौरान काफी नुकसान करते नजर आते हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जिसे देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.
When elephants fight, it is the grass and trees that bear the scars. 🐘🐘
— SANParks (@SANParks) March 23, 2023
__
🎥Campfire Academy📍#KrugerNationalPark #LiveYourWild #SANParks pic.twitter.com/xgEJcU6Zqg
हाथी ने उखाड़ दिया पेड़
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे @SANParks नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में हम दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पूर्व में स्थित क्रुगर नेशनल पार्क के अंदर दो हाथियों को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. जिस दौरान वह बड़ी ही आसानी से एक पेड़ तक को उखाड़ते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद हाथियों की फाइट को फिल्मा रहे पर्यटक तेजी से पीछे भागते नजर आ रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे काफी भयावह और खतरनाक बताया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि हाथी की ताकत के आगे बड़े से बड़े पेड़ भी चकनाचूर हो जाते हैं. एक यूजर का कहना है कि जंगल का राजा भले ही शेर होता है, लेकिन जंगल का डॉन हाथी ही होता है.
यह भी पढ़ेंः Video: शराब के नशे में कुछ अतरंगा सा डांस कर रहे थे लोग... ये वीडियो देख आप भी हंसने लगेंगे
Source: IOCL





















