Video: 41 साल बाद मिले भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े दो दोस्त, खूब पसंद किया जा रहा ये वीडियो
Trending Video: 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान दो दोस्त बिछड़ गए थे. तब उनकी उम्र महज 12 साल थी. तब के बिछड़े दोस्त अब जाकर मिले.

Indian Pakistani Friends Meet: साल 1947 में जब देश का विभाजन हुआ तो लाखों लोग अपनों से अलग हो गए. ये दर्द ऐसा था, जिसे लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की वजह से कई परिवार एक दूसरे से अलग हो गए. कई लोगों ने अपनों को खो दिया. कई दोस्त बिछड़ गए. एक ऐसे ही बिछड़े हुए दोस्तों की कहानी इस समय चर्चा में है. उनकी ये कहानी लोगों का दिल छू रही है.
दरअसल, 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान दो दोस्त बिछड़ गए थे. तब उनकी उम्र महज 12 साल थी. तब के बिछड़े दोस्त अब जाकर मिले. इन दोनों दोस्तों के पुनर्मिलन का एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त गुजरात के दीसा में एक साथ बड़े हुए थे और देश के विभाजन के दौरान एक दूसरे से अलग हो गए थे. साल 1982 में वे अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए रीकनेक्ट हुए थे. लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि वे दोबारा कभी मिल पाएंगे. इसके बाद अक्टूबर 2023 में ये भी संभव हो गया. 32 साल की मेगन कोठारी ने अमेरिका में अपने दादा सुरेश कोठारी को उनके बचपन के दोस्त से मिलवाया.
View this post on Instagram
वीडियो को खूब मिल रहा प्यार
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ब्राउनहिस्ट्री नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लोगों को उनका दोबारा मिलना बेहद खुशी दे रहा है. इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दोस्त कैसे गले मिलने और साथ में शाम बिताने से पहले एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: कुत्ते ने अपने मालिक के लिए किया ऐसे काम, देखकर भावुक हुई जनता, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















