Video: कुत्ते ने अपने मालिक के लिए किया ऐसे काम, देखकर भावुक हुई जनता, देखें वीडियो
कहानी एक प्यारे पालतू कुत्ते और उसके मालिक की है. इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुत्ते को "एरीज़" कहा जाता है, जिसने अपनी बहादुरी और समझदारी का परिचय कराया है।

Trending News: जानवर और मानव के बीच एक अद्वितीय रिश्ता हमेशा सबको प्रभावित करता है, एक कुत्ते की यह कहानी इस बात का शानदार उदाहरण है. एक प्यारे पालतू कुत्ते और उसके मालिक की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमे देखा जा रहा है कि कैसे ये कुत्ता बहादुरी दिखा कर अपने मालिक को बचा लेता है. पालतू कुत्ते को "एरीज़" कहा है, जिसका मालिक मेलिसा फिकल नाम का व्यक्ति है. दरअसल मेलिसा फिकल और उनका प्यारा पालतू, एरीज़ (डॉग) डेट्रॉइट के पास एक पार्क की ओर जा रहे थे, तभी स्टॉपलाइट पर उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे को देख आसपास के सभी लोग डर गए.
कुत्ते की समझदारी
इसी अफरा-तफरी के बीच 3 साल का एरीज़ घबराया नहीं और समझदारी दिखते हुए खुली खिड़की से बाहर भाग गया. उसने एक जगह की ओर रुख किया जहां उसे पता था की यहां से मदद मिल सकती है, ये डॉग डेकेयर, हाउंड्स टाउन मेट्रो डेट्रॉइट गया. जहां के सीसीटीवी में एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह एरीज़ ने डेकेयर पहुंच कर अंदर जाने का प्रयास किया, तभी हाउंड्स टाउन के कर्मचारी, जो पहले से ही एरीज़ को जानते थे, उन्होंने तुरंत पहचानकर सुरक्षित स्थान पर एरीज़ को छोड़ा और मेलिसा फिकेल से संपर्क किया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर प्रशंसा
कुत्ते की साहसपूर्ण कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को "वी रेट डॉग्स" इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है, जिसमें मालिक को सुरक्षित पाने के लिए कुत्ते की बहादुरी दिखाई गई. सोशल मीडिया पर एरीज़ की काफी प्रशंसा हो रही है. इस वीडियो पर कई व्यू आए है साथ ही लोग कॉमेंट कर तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















