तुर्किए ने दिया पाकिस्तान का साथ तो लोगों ने लगा दी क्लास, सोशल मीडिया पर ऐसे गरिया रहे हैं लोग
Boycott Turkey Trending In India: भारत में तुर्किए को लेकर आक्रोश पैदा हो गया है. तुर्किए को अब भारत में हर जगह से बायकाट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं.

Boycott Türkiye Trending In India: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें 26 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी. इस आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी कैंपो को तबाह कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने भारत के सैनिक ठिकानों पर ड्रोन अटैक किये. तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई मिलिट्री बेसों पर हमला किया.
भारत के एयर डिफेंस ने जब उन पाकिस्तान के ड्रोन्स को मार गिराया. तो पता चला पाकिस्तान को ड्रोन्स तुर्किए ने दिए थे. इसके बाद तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान ने पाकिस्तान को समर्थन करने का बयान भी दिया. अब भारत में तुर्किए को लेकर आक्रोश पैदा हो रहा है. पाकिस्तान के दोस्त को अब भारत में हर जगह से बायकाट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर लोगों के काफी अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट तुर्की' ट्रेंड शुरू
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां देश में एकजुटता का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से फायर किए गए ड्रोन तुर्किए के थे. यह जानने के बाद भारत में लोग तुर्किए के खिलाफ काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर बॉयकॉट तुर्की का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां लोग तुर्की का बॉयकॉट करते देख रहे हैं.
सेब का इंपोर्ट बंद
इस वीडियो में महाराष्ट्र के पुणे के सेब व्यापारी नजर आ रहे हैं. जो तुर्किए की ओर से पाकिस्तान का साथ देने पर अब तुर्किए से आने वाले सेबों की खरीद को रोक रहे हैं. वीडियो में सेब व्यापारी कहते दिख रहे हैं. " भारत टेररिज्म के खिलाफ था पाकिस्तान के खिलाफ, तुर्फी फालतू में बीच में कूदा."
#Turkiye we are fighting against terrorism not Pakistan why did you take the flying arrow?
— श्रवण बिश्नोई (किसान) (@SharwanKumarBi7) May 13, 2025
Now we demand Boycott all tourism in Turkey.#BoycottTurkeyTourism
Economic Boycott of Pakistan supporters countries starts in India!!
Following Turkey's support for Pakistan amid recent… pic.twitter.com/4zcJymxYZS
यह भी पढ़ें: मुफ्त टॉयलेट मिलेगा और लिफ्ट भी फ्री है...कंपनी ने जॉब के लिए दिया ऐसा ऑफर, लोग बोले- यही देखना बाकी था
मार्बल खरीदना बंद
इस वीडियो में उदयपुर के मार्बल ट्रेडर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने भारत पर हुए हमले के बाद तुर्की एक और पाकिस्तान को साथ देने के बाद उदयपुर के मार्बल ट्रेड यूनियन ने तुर्की से आने वाले मार्बल को खरीदना बंद कर दिया है.
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: Udaipur marble traders end business with Turkiye for siding with Pakistan amid the ongoing tensions between India and Pakistan.
— ANI (@ANI) May 14, 2025
Kapil Surana, President of Udaipur Marble Processors Committee, says, "Udaipur is Asia's biggest exporter of marbles. All… pic.twitter.com/s9pqwuLjrG
यह भी पढ़ें: आदमखोर दरिंदे से अकेला भिड़ गया शेरू! मगरमच्छ को मुंह से पकड़ बुरी तरह से फफेड़ा, दिल दहला देगा वीडियो
ट्रेवल कंपनियों मे भी किया बहिष्कार
तुर्की के खिलाफ देश भर में उठ रही विरोध की आवाज में ट्रैवल एजेंसी भी आ गई हैं. ट्रेवल ऐप ईजमायट्रिप ट्रैवल एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में सूचना जारी कर दी है कि उन्होंने तुर्किए के सभी ट्रैवल पैकेज सस्पेंड कर दिए हैं. और बुकिंग कैंसिल करवाने पर सभी यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है.
#PehleMeraBharat isn’t just a phrase for us - it’s a principle we live by and strive to set an example through.
— EaseMyTrip.com (@EaseMyTrip) May 14, 2025
.
.
.#nationfirstbusinesslater #india #proudindian #incredibleindia #easemytrip pic.twitter.com/P7HrWB6tiE
यह भी पढ़ें: मैं मुसलमान हूं लेकिन...कर्नल सोफिया कुरैशी का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल, लोग बोले- तुरंत करो अरेस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















