आदमखोर दरिंदे से अकेला भिड़ गया शेरू! मगरमच्छ को मुंह से पकड़ बुरी तरह से फफेड़ा, दिल दहला देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक मगरमच्छ फार्म का है, जहां मगरमच्छों को इसलिए पाला जाता है ताकि उन्हें बाजार में बेचा जा सके. वहीं पर कुछ कुत्तों को सुरक्षा के लिए पालकर रखा जाता है.

Trending Video: कहते हैं कि दुनिया में हर वो शय जिसमें जान है सभी को मौत आनी ही आनी है. कुछ मौत का नाम आने पर खौफ खा जाते हैं तो कुछ इसे हंसते हुए गले लगा लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा कुत्ता भी ऐसा लोगों से प्रेरित दिख रहा है जो हंसते हुए मौत से भिड़ जाते हैं. जी हां, जब आप इस कुत्ते को खूंखार मगरमच्छ से भिड़ते हुए देखेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
खूंखार मगरमच्छ से अकेला ही भिड़ गया कुत्ता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक मगरमच्छ फार्म का है जहां मगरमच्छों को इसलिए पाला जाता है ताकी उन्हें बाजार में बेचा जा सके. वहीं पर कुछ कुत्तों को सुरक्षा के लिए पाल कर रखा जाता है. कई बार जब इन मगरमच्छों को तालाब से निकाला जाता है तो कई बार वो छूटकर मालिक पर ही हमला कर देते हैं. बस इस वायरल वीडियो में भी ऐसा ही कुछ हुआ जहां तालाब से निकलकर जैसे ही मगरमच्छ भागा तो मालिक को हमले से बचाने के लिए पालतू कुत्ता मगरमच्छ से अकेले ही भिड़ गया.
— PREDATOR VIDS (@Predatorvids) May 12, 2025
कुत्ते पर भी हुआ हमला
डोगेश ने आव देखा न ताव उसने मगरमच्छ को पकड़ा और इतनी जोरदार उसपे प्रहार किया कि बेचारा मगरमच्छ भी बुरी तरह से कांप उठा और उसने वापस मालिक की शरण में जाने में ही भलाई समझी. हालांकि मगरमच्छ ने भी कुत्ते के पैर को अपने जबड़ों में दबा लिया था, लेकिन मालिक के दखल के बाद डोगेश की तो जान बचत गई, लेकिन मगरमच्छ को अच्छा खासा सबक मिल गया.
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को @Predatorvids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुत्ते का पांव पकड़ कर डेथ रोल कर चुका है मगरमच्छ. एक और यूजर ने लिखा...डोगेश की हिम्मत को दिल से सलामी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस शख्स से ज्यादा बहादुर तो कुत्ता निकला.
ये भी पढ़ें - मुफ्त टॉयलेट मिलेगा और लिफ्ट भी फ्री है...कंपनी ने जॉब के लिए दिया ऐसा ऑफर, लोग बोले- यही देखना बाकी था
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























