Watch: गाय सच में हमारी माता है! ये वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे
Facebook पर साझा किए गए एक वीडियो में एक गाय और बच्चे के आपसी प्रेम को दर्शाया गया है. वीडियो में बच्चा गाय के ऊपर चढ़ा बैठा और खेलता दिखाई दे रहा है. गाय भी बाद में बच्चे को प्यार करती दिखाई देती है.

Trending: भारत एक ऐसा देश है जहां जानवरों को भी बहुत सम्मान दिया जाता है जिसके चलते इनको विभिन्न रिश्तों से बुलाया जाता है. जैसे बिल्ली को मौसी, शेर को राजा और भी बहुत कुछ. इनका जानवरों में सबसे ज्यादा सम्मान प्राप्त जानवर इस देश में गाय है जिसको माता कहकर संबोधित किया जाता है.
गाय एक पालतू पशु है जिसको लोग पालते हैं. गांव के घरों में इनकी तादात बहुत ज्यादा होती है. गाय को एक सीधी साधी पशु की संज्ञा दी गई है इसीलिए कहा जाता है कि फलां लड़की गाय की तरह सीधी है. गाय में ममता भी कूट-कूट कर भरी होती है. वीडियो में एक बहुत छोटे बच्चे को गाय के साथ खेलते दिखाया गया है. बच्चा गाय के पास जाता है और पर उस पर पैर रखकर गाय की गर्दन पर ही बैठ जाता है. गाय को शायद दर्द भी हो रहा होगा लेकिन गाय कुछ नहीं करती बल्कि उस बच्चे पर अपनी पूरी ममता न्योछावर करती दिखाई देती है.
वीडियो देखें:
फेसबुक पेज पर वीडियो को साझा करते समय कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है गाय और लड़का हमेशा के लिए दोस्त (cow and boy freiends forever). और ये वीडियो में जीवंत होते हुए भी दिखाई देता है.
नेटीजेंस को ये वीडियो बहुत पसंद आया है. इस वीडियो को अब तक 90 लाख ज्यादा लोग देख (9.2 million views) चुके हैं. वहीं 10 लाख से ज्यादा लोगों (users) ने इस वीडियो को पसंद (likes) किया है.
इसे भी पढ़ें:
Watch: ग्रैंडमा हैं इस कुत्ते की फेवरेट, घर में किसी और को नहीं देता है भाव
Watch : इमोशनल कर देगा बिछड़े लंगूर का अपने परिवार से मिलन का ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL