Watch: कुत्ते ने चुराई पड़ोसी के बगीचे से पत्तागोभी, बहुत मजेदार है ये वीडियो
Viral video: वायरल वीडियो में एक कुत्ते को अपने मुंह में बड़ी सी पत्तागोभी दबाकर अपने मालिक के पास आते देखा जा सकता है. कुत्ता ये पत्तागोभी (Cabbage) पड़ोसी के बगीचे से चुराकर लाता है.

Trending Funny Video: कुत्तों को इंसानों के सबसे करीब माना जाता है. कुत्ते (Dogs) भी इंसानों से बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए बहुत कुछ करते हैं. कभी कभी ये मासूम कुत्ते अपने मालिक को खुश करने के लिए ऐसी हरकत भी कर जाते हैं जो मजेदार बहुत होती है लेकिन सही नहीं होती. कुत्तों को लगता है उनके मालिक (master) उनसे खुश होंगे.
ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसमें एक कुत्ते को मुंह में पत्तागोभी पकड़े आते देखा जा सकता है. दरअसल वीडियो में बताया गया है कि कुत्ता पड़ोसी के बगीचे से ये पत्तागोभी चोरी करके ला रहा है. ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
कुत्ते के इस मजेदार वीडियो को दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पेज "dogsofinstagram" के जरिए शेयर किया है और देखते देखते वीडियो 103k लोगों (users) ने पसंद किया है. वीडियो इतनी तेज़ी से वायरल हुआ है कि अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो में पत्तागोभी चुराते इस कुत्ते को देखना यूजर्स के लिए बहुत मजेदार है. मालिक को अपने पत्तागोभी लाकर देते हुए कुत्ता अपनी पूंछ हिला रहा होता है और खुश होता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: मालिक की हेल्प करने गया था कुत्ता, लेकिन हो गया उसका उल्टा, देखोगे तो हंसते रह जाओगे
Watch: शख्स चला रहा था Overloaded Scooter, वीडियो शेयर कर तेलंगाना पुलिस ने दी ये नसीहत
Trending: बिना दोस्त के बारात ले जाना पड़ा दूल्हे को भारी, दोस्त ने थमाया 50 लाख का नोटिस
Source: IOCL





















