टीचर बन गया हैवान! बच्चे का सिर पकड़कर दीवार पर पटका, आपका खून खौला देगा ये क्रूरता का वीडियो
Viral Video: अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक बच्चे को बुरी तरह से पीटता हुआ दिख रहा है, इसके बाद वो बच्चे के सिर को भी दीवार पर मार देता है.
Trending Video: सोशल मीडिया कई सारे वीडियो आपका खून खौला चुके होंगे और आप कुछ दिन अपना गुस्सा जाहिर करने के बाद शांत बैठ चुके होंगे. लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आपका खून ऐसा खौलेगा कि फिर शांत करने की तमाम कोशिशों के बाद भी शांत नहीं होगा. मामला अहमदाबाद का बताया जा रहा है, जहां एक स्कूल के शिक्षक ने क्लास के बच्चे को इस तरह से पीटा कि कसाई भी देखकर शरमा जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बाल पकड़े फिर दीवार में मारा सिर
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जो पेशे से प्राइवेट टीचर है, उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. वीडियो के पहले हिस्से में टीचर बाल पकड़कर बच्चे को बैंच से उठाता है और फिर उसे घसीटता हुआ क्लास में अपनी चेयर के पास ले जाता है. इस दौरान बच्चा टीचर से खुद को बचाने की जद्दोजहद करता है लेकिन टीचर उसे जानवरों की तरह पकड़कर ले जाता है. इसके बाद टीचर बच्चे की गर्दन पकड़ कर उसका सिर दीवार से मार देता है, इससे पहले कि बच्चा इस से बाहर आ पाए टीचर उसके गाल पर एक के बाद एक 11 चांटे मारता है.
अहमदाबाद की एक प्राईवेट स्कूल का सीसीटीवी वायरल हो रहा हे।
— Gopi Maniar ghanghar (@gopimaniar) October 1, 2024
इस टीचर के लिए क्या सजा होनी चाहिए - pic.twitter.com/bYGWya0Ma3
यह भी पढ़ें: तूफान की रफ्तार से उड़ती हुई आई मौत, दूर से गिरती हुई बिल्डिंग का वीडियो बना रहे शख्स की गई जान
स्कूल के प्रिंसिपल को किया गया सस्पेंड
अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में हुई इस घटना का वीडियो क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी ने दो प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. वीडियो कथित तौर पर माधव पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल के ट्रस्टी सचिन प्रजापति ने स्कूल के प्रिंसिपल को भी सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Video: ट्रेनिंग के दौरान 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' गाने लगीं नर्सरी की टीचर, यूजर्स बोले- ये क्या तमाशा है
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को Gopi Maniar ghanghar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा...गुरुजी के इस कृत्य के लिए सख्त सजा मिलनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...हमारे वक्त में ऐसी पिटाई आम होती थी. इतना तो गुरुजी हमारे पिता जी के सामने ही रगड़ दिया करते थे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यही असली गुरु है.
यह भी पढ़ें: इंटरव्यू में केवल एक शब्द और ऑफर हो गई डबल सैलरी, जानिए ऐसा क्या कह गई महिला