Viral Video: दिनदहाड़े महिला के साथ हुई चोरी, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ से महिला आ रही होती है तो वहीं दूसरी तरफ से दो लोग बाइक पर सवार होकर महिला की अपोजिट तरफ से आते हैं.

आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना घट ही जाती है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े भी चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं कतराते हैं. वहीं कुछ घटनाओं के वीडियो भी सामने आते हैं, जिसे देख लोग भी हैरान रह जाते हैं. वहीं अब एक ताजा मामला बिहार से सामने आया है, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब उन्हें दिन में चोरी-छिनैती करते डर नहीं लगता. ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है, जहां बदमाश दिनदहाड़े एक महिला की चेन छीनकर भाग गए. महिला बेखबर होकर सड़क पर जा रही थी और तभी बदमाश पीछे से आते हैं और गले पर झप्पटा मारकर चेन उड़ा ले जाते हैं.
View this post on Instagram
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ से महिला आ रही होती है तो वहीं दूसरी तरफ से दो लोग बाइक पर सवार होकर महिला की अपोजिट तरफ से आते हैं. इसके बाद दोनों बाइक सवार लोग थोड़ी दूर आगे जाकर रुकते हैं और महिला को देखते हैं.
इसके बाद वो लोग बाइक को मोड़ लेते हैं और महिला के पीछे बाइक ले आते हैं. इसके बाद बाइक पर पीछे बैठा बदमाश महिला के गले से चेन छीन लेता है और वहां से फरार हो जाता है. इसके बाद महिला भी चिल्लाती है लेकिन बेबस महिला कुछ कर नहीं पाती. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: काले अजगर को गले में डालकर पोज दे रहा था शख्स, अचानक से हुआ कुछ ऐसा
Viral Video: भेड़ ने मारी शख्स को टक्कर, हैरान कर देगा ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























