Video: ट्रेनिंग के दौरान 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' गाने लगीं नर्सरी की टीचर, यूजर्स बोले- ये क्या तमाशा है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है,और सभी फीमेल टीचर्स इस गाने को गाकर अपने सीनियर को सुना रही है.
Trending Video: आहा टमाटर बड़े मजेदार गाना तो आपने सोशल मीडिया पर सुना ही होगा, यह एक किड्स सॉन्ग है जो कि आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है. ट्रेंड में बने रहने की वजह से इसे न केवल बच्चे गा रहे हैं, बल्कि अब बड़ों पर और टीचर्स पर भी इस गाने का रंग चढ़ने लगा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि एक टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, और सभी फीमेल टीचर्स इस गाने को गाकर अपने सीनियर को सुना रही हैं.
नर्सरी के टीचर्स ने गाया 'आहा टमाटर बड़े मजेदार'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के चलते एक स्कूल के क्लास रूम में कई सारी फीमेल टीचर्स को खड़ा करके आहा टमाटर बड़े मजेदार गाना गवाया जा रहा है जो देखने में आपको अजीब लग सकता है, लेकिन ये टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग तमाशा बता रहे हैं. टीचर्स के साथ सीनियर्स की इस हरकत ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. इस गाने को लेकर नेटिजेंस ने नाराजगी जताते हुए इसकी आलोचना की है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Video: कोक में दूध मिलाकर क्यों पी रहे हैं भारत के इस राज्य के लोग? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
क्यों गाया यही गाना
आपको बता दें कि आहा टमाटर गाना इन दिनों छोटे बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों का भी पसंदीदा बना हुआ है. वैसे तो यह गाना एक फनी सॉन्ग है, लेकिन आजकल इस पर हर कोई रील बना रहा है. ट्रेंड में होने की वजह से गाने को हर कोई पसंद कर रहा है. यह बच्चों का इतना पसंदीदा गाना बन चुका है कि अब टीचर्स छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए भी इसी गाने का सहारा लेते हैं. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से पहले भी कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें टीचर्स इसी गाने को गाकर बच्चों को पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आठ रुपये का शाही पनीर और 5 रुपये की दाल मखनी, 1985 में रेस्टोरेंट के खाने का बिल हो रहा वायरल
यूजर्स ने बताया तमाशा
वीडियो को drnitinshakya_sdm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो एक डॉक्टर होने के साथ साथ एक सरकारी अफसर भी हैं. वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह केवल तमाशा है और कुछ नहीं. एक और यूजर ने लिखा...यह ड्रामा इस अफसर ने केवल इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ओह, मैं इससे भी अच्छा पढ़ा सकता हूं.
यह भी पढ़ें: किन्ने पैसे हुए! छोटे बच्चे ने पुलिस से पूछी एफआईआर दर्ज करने की कीमत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी