ऑनलाइन क्लास में नहाने लगा स्टूडेंट, देखिए फिर टीचर ने क्या किया
क्लास में अक्सर छोटे बच्चे खूब शैतानी करते हैं. कई बार बच्चे टीचर्स को बहुत परेशान करते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा काम करते हैं, जिससे सबकी हंसी छूट जाती है. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो.

सोशल मीडिया पर हर दिन बहुत सारे वीडियोज शेयर होते हैं. इनमें कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि आप इन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सकते हैं. ये वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें ना सिर्फ देखा जाता है, बल्कि जमकर इन्हें शेयर भी किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे.
क्या है मामला
अक्सर छोटे बच्चे क्लास में खूब शैतानी करते हैं. कुछ स्टूडेंट्स टीचर्स को परेशान करते हैं, तो कई क्लास के बीच ऐसी हरकते करने लगते हैं, जिससे सबकी हंसी छूट जाती है. लेकिन क्या आपने कभी किसी स्टूडेंस को क्लास के बीच में नहाते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि ये मामला फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी का है. जहां एक बच्चा मजे से क्लास के पीछे बैठकर नहाता नजर आ रहा है.
देखिए ये वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि चीबू नाम का एक स्टूडेंस अपनी साइंस टीचर को सरप्राइज देना चाहता था. इसलिए उसने प्रैंक के तौर पर नहाने की पूरी प्लानिंग की थी. हालांकि स्टूडेंस की इस हरकत पर प्रोफेसर ने डांटने या कोई एक्शन लेने की जगह सिर्फ उसे शांत रहने के लिए कहा था. क्योंकि चीबू नहाने के साथ गाना गा रहा था. इस वीडियो को एक्स पर @chibudunga नाम के अकाउंट शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ झे विश्वास नहीं हो रहा कि टीचर ने मुझे क्लास में नहाने दिया है.‘ इस वायरल वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देखा है.
Can’t Believe The Teacher Let Me Shower In Class 🤣🤣 pic.twitter.com/7wCmQPhwwS
— Chibu 🌟 (@chibudunga) January 28, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























