मुर्गी को बचाने के लिए भेड़ ने कर दिया महिला पर हमला, Video देखकर मजा आ जाएगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नया कर्मों के फल का वीडियो देखा गया है, जिसमें मुर्गी को मार खाता देखकर, वहीं मौजूद एक भेड़ महिला पर हमला कर देती है.

Trending Karmo Ka Fal Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आमने आए हैं, जिसमें इंसानों को उनके बुरे कर्मों का फल तुरंत मिलते देखा गया है. इसी कड़ी में एक वीडियो और जुड़ गया है, जिसमें एक महिला पर, एक भेड़ (Sheep) तब हमला कर देती है, जब वो एक मुर्गी (Chicken) को पत्थर से मार रही होती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को 19 अक्टूबर को आईएफएस डॉ सम्राट गौड़ा (Dr Samrat Gowda, IFS) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. ट्वीट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "जानवरों ने गिरोह बनाने और हमला करने का फैसला किया." वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक महिला मुर्गी को छोटे-छोटे पत्थरों से मार रही है. वहीं मौजूद भेड़ इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाती है और अपनी दोस्त मुर्गी को बचाने के लिए महिला से ही भिड़ जाती है.
वीडियो देखिए:
Animals decided to gang up and attack.... pic.twitter.com/6LT1mppTrO
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) October 19, 2022
महिला को मिला कर्मों का फल
23 सेकंड की इस वायरल क्लिप (Viral Video) में आपने महिला को एक मुर्गी पर पथराव करते हुए देखा. हालांकि, जैसे ही वह आगे बढ़ती है, भेड़ महिला पर हमला कर देती है और वो जमीन पर गिर जाती है. महिला खुद को संभालती है, लेकिन जब तक उसने उठ पाती तब तक भेड़ वापस अपने पैरों से उसे मार देती है. वीडियो देखकर यही लगेगा कि जानवरों ने एक जुट होकर अत्याचार न सहने का फैसला किया है. वीडियो (Video) को 56 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 1650 से अधिक लाइक्स भी वीडियो को मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: शेर को फुटबॉल की तरह हवा में उछालते दिखा भैंस का झुंड

