राजा रघुवंशी की सगाई से लेकर शादी तक का सफर, भाई के साथ बहन की बनाई रील हो रही वायरल
Raja Raghuvanshi Murder: ये रील अब लोगों की आंखें नम कर रही है. सफेद शेरवानी, लाल साफा, सजता हुआ मंडप और चेहरे पर सपनों जैसी खुशी लिए राजा हर उस पल को कैमरे में कैद करता चला गया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: कभी किसी की मुस्कान उसकी मौत का इशारा बन जाएगी, ये किसे पता था. सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी की शादी की तैयारियों की एक रील वायरल हो रही है, जिसमें वो जिंदगी के सबसे हसीन पलों में डूबा नजर आ रहा है. अपनी बहन के साथ मिलकर बनाई गई ये स्लाइड रील अब लोगों की आंखें नम कर रही है. सफेद शेरवानी, लाल साफा, सजता हुआ मंडप और चेहरे पर सपनों जैसी खुशी लिए राजा हर उस पल को कैमरे में कैद करता चला गया, जो उसकी जिंदगी के आखिरी खूबसूरत लम्हे साबित हुए. क्योंकि शादी के कुछ ही दिनों बाद हनीमून पर गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने वो कर डाला जिसे सुनकर किसी का भी दिल कांप जाए. अपने ही पति की हत्या की साजिश रच दी.
वायरल हो रही राजा रघुवंशी की रील
राजा रघुवंशी का ये वीडियो अब एक इमोशनल दस्तावेज बन चुका है. रील में एक-एक फ्रेम जैसे गवाही दे रहा हो कि राजा को इस खूबसूरत जिंदगी से कितना प्यार था. उसके लिए शादी सिर्फ रस्म नहीं, एक सपना थी जिसे वो जी रहा था, महसूस कर रहा था. कभी बारात की तस्वीर, तो कभी स्टेज पर मुस्कुराता चेहरा, वीडियो में वो लड़की यानी सोनम भी नजर आती है, जिसे राजा ने अपनी पूरी दुनिया समझा. लेकिन उसी दुनिया ने जब पीठ में छुरा घोंपा तो पूरा समाज सन्न रह गया.
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला
मामला ऐसा है कि सोनम की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. रिश्तेदारों ने गाजे-बाजे के साथ विदाई की थी और पति-पत्नी अपने हनीमून के लिए निकले थे. परिवार वालों की नजरों में सबकुछ ठीक था. दो दिल एक जान हो चुके थे, जो कुछ दिन सुकून से बिताने चले गए. लेकिन हनीमून से न कोई कॉल, न मैसेज, न कोई लोकेशन अपडेट और फिर अचानक गायब हो गए दोनों. पुलिस परेशान, परिवार वाले बेहाल, सोशल मीडिया पर गुमशुदगी के पोस्ट वायरल होने लगे. लेकिन फिर आई एक चौंकाने वाली खबर कि सोनम मिल गई है, पर उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
यूजर्स हुए भावुक
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत बचा लिया बेटियों को, अब बेटों को बचाओ. एक और यूजर ने लिखा...इतना खुश था बेचारा, क्या मिला इसे मारकर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस लड़की को भी उसी तरह मार दिया जाए. पब्लिक के हवाले कर दो इसे.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























