अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोया था शख्स, पालतू कुत्ते ने मार दी गोली! हैरान कर देगा ये मामला
शख्स का दावा है कि कुत्ते ने उस पर गोली चलाई जिससे वो बाल बाल बच गया और मामूली रूप से घायल होकर रह गया. मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Trending News: आपने अपने जीवन में गोलियां चलने और लगने की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी पढ़ा या सुना कि किसी कुत्ते ने अपने मालिक पर ही गोली चला दी हो? जी हां, हाल ही में टेनेसी के एक शख्स पर उसके पिटबुल ने उस वक्त गोली चला दी जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में आराम कर रहा था. शख्स का दावा है कि कुत्ते ने उस पर गोली चलाई जिससे वो बाल बाल बच गया और मामूली रूप से घायल होकर रह गया. मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
पिटबुल ने अपने मालिक पर चलाई गोली
पालतू पिटबुल 'ओरियो' ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिस्तर पर सो रहे मालिक को गोली मार दी. अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते का पंजा ट्रिगर गार्ड में फंस गया, जिससे बंदूक चल गई. टेनेसी का एक शख्स सोमवार की सुबह बिस्तर पर लेटा हुआ था, तभी उसके कुत्ते ने गलती से उस पर गोली चला दी. मेम्फिस पुलिस विभाग के अनुसार, अधिकारियों को व्हिटनी एवेन्यू के 700 ब्लॉक में सुबह 4 बजे से ठीक पहले एक शख्स के घायल होने की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी. पीड़ित जेराल्ड किर्कवुड ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ बिस्तर पर था, तभी उसका पालतू पिटबुल, ओरियो, कूद पड़ा और अनजाने में उससे बंदूक चल गई.
जांघ को छुते हुए निकल गई गोली
उस शख्स की प्रेमिका ने फॉक्स13 को बताया , "कुत्ता बहुत चंचल है और उसे इधर-उधर कूदना और इस तरह की चीजें करना पसंद है, और यह घटना अचानक घट गई" .अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते का पंजा ट्रिगर गार्ड में फंस गया, जिससे बंदूक चल गई. गोली किर्कवुड की ऊपरी बाईं जांघ को छूती हुई निकल गई जिससे वो घायल हो गए. अधिकारियों को सामने के कमरे के फर्श पर एक खाली खोल मिला. जिससे ये पुष्टि हुई कि वाकई कुत्ते ने ही गोली चलाई है. क्योंकि कुत्ते को मिलाकर उन तीनों के अलावा वहां और कोई नहीं था.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा...भाई अपनी गर्लफ्रेंड से बचकर रहना, क्या पता गोली उसी ने चलाई हो. एक और यूजर ने लिखा...कैसे कैसे कुत्ते होते हैं यार. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दाऊद इब्राहिम का कुत्ता तो नहीं है.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























