ट्रेन में चाय बेचने का धांसू जुगाड़, वीडियो देख लिया तो पीट लेंगे माथा
वीडियो में ट्रेन में चाय बेचने का एक अनोखा और मजेदार जुगाड़ दिखाया गया है. वीडियो में एक चायवाला ऐसा तरीका अपनाया है जिससे ट्रेन के भीतर चाय बनाना आसान और तेज लगता है.

आज सोशल मीडिया हमारी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है. सुबह उठते ही सबसे पहले फोन निकालते हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक, X या यूट्यूब देख लेते हैं. यही दिन की शुरुआत बन गई है. रोज कुछ नया वायरल होता है. कभी कोई मीम, कोई हैरतअंगेज वीडियो, तो कभी कोई फनी रील, ऐसे में छोटा सा वीडियो देखते ही लोग उसे शेयर कर देते हैं, कमेंट करने लगते हैं और रिएक्शन देते हैं, हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ट्रेन में चाय बेचने का एक ऐसा ताजा और धांसू जुगाड़ देख, लोगों की नजरें खुली की खुली रह गई हैं.
वीडियो में ट्रेन में चाय बेचने का एक अनोखा और मजेदार जुगाड़ दिखाया गया है. वीडियो में एक चायवाला ऐसा तरीका अपनाया है, जिससे ट्रेन के अंदर चाय बनाना आसान और तेज लगता है. ये जुगाड़ देखकर लोग चौक जाते हैं और ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन के डिब्बे के बाहर से केतली और चाय का कप लेकर घूमता है और ट्रेन के बाहर से ही चाय बेचना शुरू कर देता है. चाय बेचने वाले व्यक्ति ट्रेन की खिड़की से कप अंदर बैठे व्यक्ति को देता है फिर ट्रेन की खिड़की की जाली से केतली को लगाकर चाय कप में डालता है. यह वीडियो X पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा है कि जिनको करना है बिजनेस वो कैसे भी कर लेगा, तुम बस उसे टरकाने के बहाने खोजते रहना. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
जिनको करना है बिज़नेस वो कैसे भी कर लेगा👍
— Manish Yadav (@itsmanish80) September 26, 2025
तुम बस उसे टरकाने के बहाने खोजते रहना 😏 pic.twitter.com/7pfRYWpsqd
सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर किए कमेंट्स
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग चाय वाले की मेहनत और जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा है कि सच में जिनके पास इरादा होता है, वो काम के लिए रास्ता निकाल ही लेते हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसे धांसू आइडियाज से ही छोटे व्यवसाय भी फलते-फूलते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: दरवाजे से घुसते हैं खिड़की से निकलते हैं... कैसी होती है चोरी की मोहब्बत, वीडियो देख आ जाएगा समझ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























