लोगों से खचाखच भरी ट्रेन में चने बेचने चढ़ा शख्स, कुंभ जा रहे लोगों ने मचा दी लूट- वीडियो वायरल
Viral Video: एक भेलपुरी और चना बेचने वाला शख्स बीच में घुसकर लोगों के साथ धक्का मुक्की कर आगे निकलने की कोशिश करता है. जिसके बाद उसका पूरा माल यात्री लूट लेते हैं.

Trending Video: महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाली और वहां से आने वाली सभी गाड़ियों में भीड़ है. फिर चाहे वो बस हो, ट्रेन हो या फिर कुछ और. ऐसे में ट्रेनों के हाल तो भगवान भरोसे हैं, जहां जनरल डिब्बा तो छोड़ दीजिए आप एसी कोच में भी पांव नहीं रख पाएंगे. इतनी भीड़ होने के बावजूद भी ट्रेन में सामान बेचने वालों की कमी नहीं है. वो भीड़ को चीरते हुए समोसा, चाय और मसालेदार चने बेच रहे हैं. लेकिन इस बार एक शख्स को कुंभ जा रही ट्रेन में चने बेचना भारी पड़ गया, जिसका पता आपको वायरल वीडियो देखकर लग जाएगा. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में चने बेचने वाले शख्स के साथ लोगों के लूट करते दिखाया गया है.
ट्रेन में चने बेच रहे शख्स को भीड़ ने लूटा
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रेन को यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखाया गया है, इस भीड़ में जहां लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है, वहां एक भेलपुरी और चना बेचने वाला शख्स बीच में घुसकर लोगों के साथ धक्का मुक्की कर आगे निकलने की कोशिश करता है. इन सभी के बीच सिर पर रखी चने की टोकरी पर जब लोगों की नजर पड़ती है तो लोग उसमें से मुट्ठी भर भरकर चने उठाना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद चने बेचने वाला लोगों से मना भी करता है कि मत लीजिए या तो पैसा दीजिए, तो लोग उसे कुंभ की दुहाई देकर आगे बढ़ने का बोलते हैं.
Sprouts seller got looted in train while the spectators laughed pic.twitter.com/PpB6YdAllK
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 18, 2025
मुट्ठी भर भरकर चने खाने लगे लोग
वायरल वीडियो ट्रेन के स्लीपर कोच का है जो यात्रियों से ठसा ठस भरा हुआ है, जिसमें चने बेचने वाले के साथ यात्री लूट कर देते हैं. सिर पर रखी चने की टोकरी से लोग मुट्ठी भर भरकर चने और नमकीन उठा रहे हैं, लेकिन कोच में इतनी भी जगह नहीं है कि वह वेंडर अपने सिर से टोकरी को नीचे उतार ले. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...एक तरह से सही किया, ये लोग भीड़ को परेशान करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गरीब को लूटकर कौन सा पुण्य कमाने जा रहे हो.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























