इसे देख ठनक जाएगा माथा! जिंदा अजगर को बोटी बोटी कर कच्चा चबा गए लोग, वीडियो देख कांप उठेंगे आप
Viral Video: कथित तौर पर पापुआ न्यू गिनी से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक विशाल अजगर को काटकर कच्चा खाते नजर आ रहे हैं.

Trending Video: अजगर एक ऐसा जानवर है जो आमतौर पर जंगल में शांति से रहना पसंद करता है और जब ये भूखा होता है तो अपने कई गुना बड़े जानवर को आसानी से अपना निवाला बना लेता है. गाय, बकरी यहां तक की भैंस को भी अगर बड़ी आसानी से निगल सकता है. इसके अलावा आदमखोर अजगर तो इंसानों तक को नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अगर आपको ऐसा वीडियो दिखा दिया जाए जिसमें इंसान अजगर को खा रहा हो और वो भी कच्चा तो आप क्या करेंगे. जी हां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जहां लोग अजगर को काटकर कच्चा ही खाए जा रहे हैं.
पापुआ गिनी में लोगों ने खाया कच्चा अजगर
कथित तौर पर पापुआ न्यू गिनी से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक विशाल अजगर को काटकर कच्चा खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोकल लोग अजगर को पकड़कर उसे काटते हैं और बिना पकाए ही उसके मांस को खाने लग जाते हैं. यह घटना कहां की है, पापुआ न्यू गिनी में जहां लोग पारंपरिक रूप से ऐसे जीवों का शिकार कर उनका सेवन करते हैं वहां के लोगों के लिए ऐसा करना कोई खास बात नहीं है.
View this post on Instagram
हाथ में खतरनाक अजगर का मुंह लिए खाता दिखा शख्स
वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग अपने हाथों में अजगर के मांस के टुकड़े लिए पार्टी मना रहे हैं. वहां एक महिला हाथ में कैमरा लिए अपने साथ के लोगों के साथ अजगर के मीट का मजा ले रही है. हैरानी वाली बात तो ये है कि इन लोगों ने अजगर को मारकर सीधा ही खा लिया. न तो इसे पकाया गया और न ही इसे धोया गया. आपकी रूह तो तब कांपेगी जब आप एक शख्स के हाथ में अजगर की खतरनाक खोपड़ी देखेंगे जो कि खतरनाक नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोगों की कंपकंपी छूटी हुई है उसे ये लोग कच्चा खा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम ऑफिस में भगत सिंह-अंबेडकर की फोटो को लेकर बवाल, क्या है सरकारी दफ्तरों में तस्वीरें लगाने का नियम?
घिन्ना गए यूजर्स
वीडियो को sinceetthy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे भाई आप सॉस लगाना तो भूल ही गए. एक और यूजर ने लिखा...मेरा तो सिर चकरा गया, ये इंसान ही हैं न? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इनका सही है, कभी आप हमें खा लो, कभी हम आपको खा लें.
यह भी पढ़ें: कैथोलिक चर्च के 2000 साल के इतिहास में सिर्फ इतने पोप ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या थी इसकी वजह
Source: IOCL





















