कैथोलिक चर्च के 2000 साल के इतिहास में सिर्फ इतने पोप ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या थी इसकी वजह
पोप फ्रांसिस की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनका बचना मुश्किल है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अभी तक कितने पोप ने अपने पद से इस्तीफा दिया है? जानिए क्या थी वजह...

पोप फ्रांसिस की तबियत बिगड़ती जा रही है. डाक्टर्स ने भी उनकी सेहत को देखते हुए कहा है कि उनकी हालत गंभीर है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही पोप फ्रांसिस के इस्तीफा देने समेत कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आज तक कितने पोप ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.
पोप की हालात गंभीर
बता दें कि पोप फ्रांसिस की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर्स के मुताबिक वो निमोनिया और जटिल फेफड़ों के संक्रमण के ग्रसित हैं और इस उम्र में रिकवरी में मुश्किल आती है. इस बीच उन्होंने बीते रविवार को एक पत्र भी लिखा है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "मुझे हाल ही में स्नेह के कई संदेश मिले हैं और मैं विशेष रूप से बच्चों के पत्रों और चित्रों से प्रभावित हुआ हूं. उन्होंने कहा कि आपकी निकटता के लिए धन्यवाद और दुनिया भर से मुझे मिली सांत्वना प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया"
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में पोप ने लिखा है कि "मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने धर्मप्रचार को खुशी के साथ जारी रखें. एक ऐसे प्रेम का प्रतीक बनें जो सभी को गले लगाता है, जैसा कि #GospelOfTheDay सुझाता है. हम बुराई को अच्छाई में बदल सकते हैं और एक भाईचारे वाली दुनिया का निर्माण कर सकते हैं। प्यार के लिए जोखिम उठाने से ना डरें."
कितने पोप ने दिया इस्तीफा?
पोप फ्रांसिस की इतनी तबियत खराब होने के बावजूद उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. अब सवाल ये है कि इससे पहले क्या किसी पोप ने इस्तीफा दिया है? अगर हां तो कितने लोगों ने और क्यों दिया है? बता दें कि कैथोलिक चर्च के 2000 साल के इतिहास में बहुत कम पोपों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. जानकारी के मुताबिक अभी तक सिर्फ चार पोप ने इस्तीफा दिया है. पोप बेनेडिक्ट XVI का नाम भी है. उन्होंने वर्ष 2005 में पोप का पद संभालने के बाद 2013 में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण 600 सालों में पहली बार इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के बाद उन्हें “पोप एमेरिटस” की उपाधि दी गई थी.
4 पोप ने दिया सिर्फ इस्तीफा
बता दें कि कैथोलिक चर्च के इतिहास में इस्तीफा देने वाले पोप के नामों में पोप ग्रेगरी XII (वर्ष 1415), पोप सेलस्टाइन V (1294) और पोप बेनेडिक्ट (1045) ने का नाम शामिल है. इन सभी पोप के इस्तीफा देने की वजह अलग-अलग थी. जैसे जानकारी के मुताबिक पोप ग्रेगरी ने चर्च में कई पोप होने के कारण इस्तीफा दिया था. वहीं पोप सेलस्टाइन ने सिर्फ 5 महीने रहने के बाद ही पद छोड़ दिया था. दरअसल उन्होंने साधु-संन्यासी जीवन के प्रति झुकाव और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से असमर्थता के कारण पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन सबसे अधिक चर्चित इस्तीफा पोप बेनेडिक्ट का था. दरअसल उनके ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने इस पद को बेच दिया था.
ये भी पढ़ें:कोई गैर मुस्लिम हज करने चला जाए तो उसके साथ क्या होता है? जानिए इसके लिए क्या है नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























