इंस्टाग्राम पर 'पावरी गर्ल' दनानीर मुबीन के बने 1 मिलियन फॉलोअर्स, फैंस को प्यार के लिए कहा- शुक्रिया
1 मिलियन फॉलोअर्स बटोरने के बाद पॉवरी गर्ल दनानीर मुबीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है.

दनानीर मुबीन अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. पिछले एक महीने से लगातार सुर्खियों में रहने वाली इस पॉवरी (पार्टी) गर्ल ने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोगों का दिल जीत लिया है. अब इंस्टाग्राम पर उसको 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. जिससे खुश होकर दनानीर ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी की. ये पार्टी समुद्र में एक जहाज पर रखी गई.
इस पार्टी का वीडियो दनानीर ने जब से शेयर किया है वो भी वायरल होने लगा है. वहीं अपने फैंस के लिए दनानीर ने पोस्ट के साथ ही थैंक्यू मैसेज भी लिखा है. दरअसल दनानीर ने पिछले महीने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पार्टी शब्द को पॉवरी बोलती दिखीं तब से उनका वीडियो वायरल हो गया और वो फेमस हो गईं.
View this post on Instagram
फैंस के लिए लिखा मैसेज:
दनानीर ने अपने फैंस को इतना प्यार, दया और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा कि पहले भी उनके 120k फॉलोवर थे लेकिन उनका पॉवरी वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके 1 मिलियन फॉलोवर हो चुके हैं. आगे लिखा '1 मिलियन पॉवरी! ये पोस्ट आपको, मेरे खूबसूरत इंस्टाग्राम परिवार को समर्पित है' यहां इस वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर और कुछ कहने के लिए मेरे अल्फ़ाज़ खत्म हो चुके हैं, इसलिए दिल की गहराईयों से शुक्रिया कहती हूं. वहीं दनानीर ने कहा कि मुझे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है, ये यात्रा केवल मेरे लिए शुरू हुई है इसलिए हर किसी के प्यार की मुझे जरूरत है.
दनानीर की पार्टी का वीडियो वायरल:
दनानीर की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसका इंस्टाग्राम परिवार उसके लिए खुश है. वहीं दनानीर को फरवरी से पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे वो फरवरी में इंटरनेट पर फेमस तब हुईं जब उसने एक क्लिप पोस्ट की थी जिसमें उसने कहा था 'ये हमरी कार है, और ये हम हैं और ये हमरी पॉवरी हो रही है' तब इस वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया था. दरअसल, इस्लामाबाद में रहने वाली 19 साल की दनानीर कई विषयों पर वीडियो बनाती हैं और अपने फोटोशूट की तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः
5 ऐसे सीनियर जिनसे आप कभी न कभी अपने स्टूडेंट लाइफ में मिले ही होंगे!
टॉप हेडलाइंस

