Viral Video: नॉर्वे डांस ग्रुप ने फिर मचाया काला चश्मा पर धमाल, लंदन की जनता भी लगी थिरकने
Viral Dance Video: इस साल एक शादी में काला चश्मा गाने पर अपने गजब के डांस मूव्स दिखाकर सुर्खियों में बने नॉर्वे डांस ग्रुप ने फिर से इसी गाने पर लंदन की सड़कों पर डांस किया है.

Trending Videshi Dance Video: नॉर्वे डांस ग्रुप (Norway Dance Group) ने एक शादी में काला चश्मा गाने (Kala Chashma Song) पर डांस करके रातों-रात सुर्खियों बटोर ली थी. उनका किया डांस स्टेप सोशल मीडिया पर लेटेस्ट डांस ट्रेंड बन गया. पॉपस्टार डेमी लोवाटो और पॉपुलर टीवी होस्ट जिमी फॉलन से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, कई बड़ी हस्तियों ने विश्व स्तर पर इस ट्रेंडिंग गाने 'काला चश्मा' पर डांस करके अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
काला चश्मा का नशा लोगों के सिर से अभी उतरता नजर भी नहीं आ रहा है और न ही नेटीजेंस इस गाने को पसंद करना ही बंद कर रहे हैं. नॉर्वे के डांसर्स के ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में एक शादी में गाने पर डांस किया था, उन्होंने फिर से अपने इस डांस स्टेप्स को दोहराया और इस बार इन सबने लंदन की सड़कों पर अपने खास डांस मूव्स दिखाए हैं.
वीडियो देखिए:
Everyday a new video. World having fun time with Indian music pic.twitter.com/qyWrAI1w2h
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) September 13, 2022
काला चश्मा गाना हुआ हिट
2016 की बॉलीवुड फिल्म बार-बार देखो (Baar Baar Dekho) के गीत ने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है. नॉर्वे डांस ग्रुप को दूसरी बार इसी गाने पर डांस करता देखना यूजर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. ये डांस वीडियो इंटरनेट पर घूम रहा है. वीडियो में नॉर्वे डांस ग्रुप को बॉलीवुड गाने के हुक स्टेप को करते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वे 'काला चश्मा' पर थिरकना शुरू करते हैं, उनके आस पास मौजूद रोमांचित दर्शक वीडियो और तस्वीरें खींचते हुए दिखाई देते हैं और कुछ तो उनके साथ ताल से ताल मिलाते भी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:
काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















