अभी तो आगाज है अंजाम तो... शादी के बाद की रस्मों में भिड़ गए पति पत्नी, वीडियो वायरल
Newly Wed Couple Viral Video: शादी के बाद की रस्मों में नया जोड़ा अंगूठी ढूंढ़ते हुए एक दूसरे से लड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Newly Wed Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन आपको अजीब-अजीब तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें अलग-अलग लोग अजीब सी हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है.
इस वीडियो में एक नया शादीशुदा जोड़ा नजर आ रहा है. जो शादी की एक रस्म को पूरी करते हुए दिख रहे हैं. जिसमें दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है. लोग कह रहे हैं अभी तो आगाज है अंजाम तो आगे देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी की रस्म में पति-पत्नी में हुई लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नया शादीशुदा जोड़ा नजर आ रहा है जो शादी के बाद होने वाली रस्मों को निभाते हुए दिखाई देता है. इस रस्म में एक बर्तन में दूध भरकर उसमें अंगूठी डाली जाती है और दूल्हा-दुल्हन को उसे ढूंढना होता है. शुरुआत में दोनों आराम से अंगूठी ढूंढते हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों आपस में भिड़ने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: थार वालों तुम्हारा करियर खतरे में है... मार्केट में आ गई 'मिनी थार', वीडियो हो रहा वायरल
देखते-देखते बर्तन उलट-पुलट हो जाता है और सारा दूध जमीन पर फैल जाता है. इसके बाद दोनों जमीन पर बैठकर अंगूठी ढूंढते नजर आते हैं. शादी के तुरंत बाद ऐसी लड़ाई देखकर लोग हैरान रह गए. यही वजह है कि यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
अभी तो मोहब्बत का आगाज़ है, अभी तो मोहब्बत का अं....जाम होगा😂😂 pic.twitter.com/arZkvkrVIy
— Hurr (@IAmHurr07) September 11, 2025
यह भी पढ़ें: ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा और हवा में उड़ने लगी कार, डैशकैम में कैद हो गया पूरा नजारा
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @IAmHurr07 के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 31 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इतिहास गवाह है पत्नी को आज़ तक किसी ने भी नहीं हराया है, इस भाई सोचा होगा पहले से ही पत्नी को अपने कब्जे में रखूं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'पहली जंग ही हार गया यहाँ आगे क्या तरक्की होगी भला.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'बहुत बुरा अंजाम होने वाला है लगता है इस मुहब्बत का.'
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























