Video: नानखटाई बेचने वाले की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, महज इतने दिनों में खरीद ली पचास लाख रूपये की कार
सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस शख्स की कहानी सुनने के बाद आप इस बात को मानने लगेंगे कि वाकई कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.

'अम्मी जान कहती थी कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता' यह डायलॉग साल 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस का है. आप शायद इस डायलॉग से सहमत हो ना हो लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में जो नान शख्स नान खटाई बेच रहा है. उसकी कमाई जान के आपके होश उड़ जाएंगे.
नान खटाई बेच के खरीदी कार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नानखटाई बेचने वाला दिख रहा है. आगे वीडियो में एक फूड ब्लॉगर इस नानखटाई बेचने वाले के पास आता है. और उससे कहता है यह फॉर्चूनर आपकी है. नानखटाई बेचने वाला पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहता है जी हमारी है. इसके बाद फूड ब्लॉगर कहता है मुझे तो यकीन नहीं हो रहा. नानखटाई बेचने वाला उसे कहता है मेरे पास चाबी भी है आप कहें तो दिखा देता हूं आपको.
इसके बाद वीडियो में नानखटाई बेचने वाला फॉर्च्यूनर में बैठा हुआ दिखाई देता है. क्या वाकई में यह फॉर्चूनर नानखटाई बेचने वाले की है या नहीं. इस बात की हम पुष्टि नहीं करते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को officialsahihai ने पोस्ट किया है जिसे अब तक 12 लाख के करीब बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को नानखटाई बेचने वाले की कमाई पर यकीन ही नहीं हो रहा. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है. ' अरे भैया वह 50 लाख की नहीं 7-8 लाख की है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' उसे खोलनी भी नहीं आती. इंटरव्यू वाले ने खोला होगा.'
यह भी पढ़ें: Viral Video: बीन बजी तो नागिन की तरह नाचे बुल्डोज़र, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























