पेड़ पर फंसे पपी की बंदर ने बचाई जान, वायरल वीडियो देख तारीफ करने लगे लोग
Viral Puppy Video: इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है. हालांकि पपी उस पेड़ की डाल पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

Trending Video: कहते हैं कि जानवरों में भी इंसानियत होती है. इस कहावत को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सच कर दिखाया. यहां एक छोटे पपी यानी कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए एक बंदर हीरो बन गया. जैसे ही पपी एक ऊंचे पेड़ पर फंस गया और नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं सूझा, वहां से गुजर रहे एक बंदर ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है. हालांकि पपी उस पेड़ की डाल पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
बंदर ने बचाई पपी की जान, यूजर्स हैरान
घटना किसी शहर की एक कॉलोनी की है, जहां एक छोटा पपी शायद खेलते हुए एक पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन जब नीचे उतरने की बारी आई, तो वह घबरा गया. पेड़ की ऊंचाई ज्यादा थी और पपी को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वापस जमीन पर आए. वह बार बार कोशिश किए जा रहा था लेकिन जब कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो ऊपर वाले ने उसकी मदद के लिए बंदर को भेजा. वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा....खुद बजरंग बली सहायता के लिए पहुंचे हैं. एक और यूजर ने लिखा...बंदर भाई आप लीजेंड हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वीडियो बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए, जो काम इंसानों को करना चाहिए वो जानवर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
बड़ी चालाकी से बंदर ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल, वहां से गुजर रहा एक बंदर उसकी हालत देख ठिठक गया. कुछ सेकंड तक उसने पपी को ध्यान से देखा, फिर वो अचानक पेड़ पर चढ़कर उसके पास पहुंचा. पहले उसने पपी को सहलाया, फिर अपनी मजबूत पकड़ से उसे धीरे-धीरे नीचे उतारना शुरू किया. थोड़ी ही देर में उसने पपी को सुरक्षित जमीन पर छोड़ दिया. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को कॉलोनी के किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर डाला गया, यह तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे देखकर हैरान रह गए कि कैसे एक बंदर ने इतनी समझदारी और दयालुता दिखाई.
Source: IOCL





















