औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
हिंदू संगठनों ने गुस्से में औरंगजेब की जगह अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की तस्वीर ही जला डाली. तब तक इस संगठन को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनसे भारी चूक हो गई है.

Bahadur Shah Zafar Poster Burned Video: बॉलीवुड फिल्म 'छावा' से शुरू हुआ औरंगजेब विवाद अब सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति तक सीमित नहीं रह गया है. सबसे क्रूर मुगल बादशाहों में शुमार औरंगजेब को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और तमाम हिंदू संगठन उसका विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को गिराने की भी मांग शुरू हो गई है. इस बीच औरंगजेब विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप प्रदर्शनकारियों की नादानी पर माथा पीट लेंगे.
दरअसल, औरंगजेब विवाद में कई हिंदू संगठन कूद चुके हैं और कई जगहों पर औरंगजेब के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदू संगठनों ने गुस्से में औरंगजेब की जगह अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की तस्वीर ही जला डाली. तब तक इस संगठन को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनसे भारी चूक हो गई, लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग तस्वीर जलाने वालों की नादानी पर मजे लेने लगे.
औरंगजेब का विरोध और पोस्टर बहादुर शाह जफर का
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पतित पावन संगठन का है. वीडियो में कई लोग मराठी में औरंगजेब के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि जिस मुगल बादशाह की तस्वीर वे जलाने जा रहे हैं, वह औरंगजेब नहीं बल्कि बहादुर शाह जफर की है. नारे लगाते हुए ये प्रदर्शनकारी उस तस्वीर पर जूते-चप्पल की माला पहनाते हैं, थोड़ी देर बार उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे अंधभक्ति की पराकाष्ठा बता रहे हैं.
So, "Patit Pawan Sanghatna" protestors burned photos of Bahadur Shah Zafar instead of Aurangzeb in Pune today ...
— Anish Gawande (@anishgawande) March 16, 2025
These are your protectors of Indian history? Who will tell them PM Modi paid his respects at Bahadur Shah Zafar's grave in Rangoon in 2017?pic.twitter.com/7Ax20zmVNa
यूजर्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर औरंगजेब की जगह बहादुर शाह जफर की तस्वीर जलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बहादुर शाह जफर ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ हिंदुस्तानी सेनाओं का नेतृत्व किया था और अपने दोनों लड़कों की कुर्बानी दी थी, मूर्ख अंधभक्तों ने उसका पोस्टर भी जला दिया. एक अन्य ने लिखा, जिन्हें देश के शहीदों तक की पहचान नहीं वे चले हैं इतिहास का हिसाब करने. एक अन्य ने लिखा इन मूर्खों को इतिहास की इतनी ही जानकारी है, अब मैं बोलू तो क्या बोलूं.
यह भी पढ़ें: जॉनिया रे जॉनिया...नहीं सुना होगा ऐसा 'जॉनी-जॉनी', लड़की का भोजपुरी अंदाज देख आप भी हो जाएंगे फैन; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























