एडवेंचर करने गया था, पंचर हो गया! तेज रफ्तार झूले से ऐसा गिरा शख्स, वीडियो देख लाल पड़ जाएंगे गुर्दे
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल जिसमें एक शख्स तेज रफ्तार झूले से ऐसे गिरता है कि देखने वालों की रूह कांप जाती है. वीडियो देखकर आप भी खौफजदा हो जाएंगे.

असम से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. एक एम्यूजमेंट पार्क में तेज रफ्तार झूले पर सवार एक शख्स की जिंदगी कुछ ही सेकेंडों के भीतर हवा में लटकने और फिर जमीन पर गिरने के डरावने मंजर में बदल गई.
ये पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी दहशत में मुब्तिला हो जाएंगे. घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. कई यूजर्स ने लिखा, “ये सिर्फ लापरवाही नहीं, हत्या की कोशिश है. अगर वक्त रहते बचाया न जाता तो क्या होता?” वहीं कुछ ने एम्यूज़मेंट पार्क की राइड्स पर सख़्त जांच और रेगुलेशन की मांग की है.
झूले से गिर गया एडवेंचर करने पहुंचा शख्स
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि झूला जोरदार रफ्तार से चल रहा है और सभी लोग अपनी अपनी सीट पर बंधे हुए हैं, लेकिन जैसे ही झूला ऊंचाई पर पहुंचता है, उसमें बैठा एक युवक अचानक सुरक्षा बेल्ट से अलग होकर हवा में झूलता हुआ नजर आता है. लोग चीखते हैं, कैमरा हिलता है, लेकिन अगले ही पल वो युवक ऊंचाई से सीधे नीचे गिर जाता है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि युवक को गिरते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पार्क प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है और वह अब खतरे से बाहर है, लेकिन इस घटना ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गनीमत रही की शख्स की जान बच गई.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को The Whatup नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसी राइड हमें कभी नहीं करनी. एक और यूजर ने लिखा...हमारे तो अब्बा नहीं मानते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब कभी एडवेंचर करने नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















