बिना डरे जब शख्स ने पकड़ लिया खतरनाक सांप, 17 मिलियन बार देखा जा चुका है ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बिना डरे सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. जिसकी हिम्मत देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

Amazing Viral Video: दुनियाभर में कई तरह के सांप पाए जाते हैं. जहां कुछ काफी ज्यादा जहरीले होते हैं तो वहीं कुछ में जहर नहीं पाया जाता है. फिलहाल इनकी पहचान नहीं होने पर हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इन्हें मौत के घाट उतारते नजर आता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान को जोखिम में डाल सांपों का रेस्क्यू करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन हमें सांपों के रेस्क्यू के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हम एक शख्स को बिना डरे एक विशालकाय सांप का रेस्क्यू करते देख सकते हैं. वीडियो में एक शख्स को टीशर्ट और जींस पहने कुछ लोगों के साथ घर के बैकयार्ड में बनी पाइप में छुपे हुए सांप का रेस्क्यू करते देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने हाथों से पाइप में छुपे सांप की पूंछ को पकड़े हुए हैं.
View this post on Instagram
सांप का रेस्क्यू कर रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो के आगे बढ़ने पर हम उस शख्स को अपने हाथों से सांप को खींच कर पाइप से बाहर निकालते देख सकते हैं. सांप के बाहर निकलते ही शख्स के साथ मौजूद दो लोग पीछे भाग जाते हैं. वहीं शख्स बिना डरे ही सांप को अपने हाथों से पकड़े नजर आता है. इस दौरान शख्स सांप की गर्दन को छोड़ उसकी पूंछ को पकड़कर उसे हवा में लटकाकर खुद से दूर रखता है.
वीडियो को मिले 17 मिलियन व्यूज
सांप के रेस्क्यू का वीडियो देख यूजर्स के माथे पर पसीना आ गया है. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर सागर पाटिल नाम के शख्स ने अपने प्रोफाइल से शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख 55 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है वहीं 17.6 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 76 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें
Source: IOCL






















