थाने में नहीं मिलेगी ढील... स्कार्पियो पर चढ़कर रील बना रहे थे बाबूजी, यूपी पुलिस सीज कर वीडियो कर दिया वायरल
चलती स्कॉर्पियो पर स्टंट कर रील बनाने वाले शख्स पर यूपी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. गाड़ी सीज करने के बाद वीडियो भी किया शेयर देख कर आप भी बोलेंगे पुलिस ने सही किया.

सोशल मीडिया आए दिन कई तरह के वीडियो बनाता होते हुए दिख जाते हैं. जिनमें बहुत बार लोग अजीब सी हरकतें करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर एक शख्स अपनी स्कार्पियो की बोनट पर चढ़कर रील बनाता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आते ही यूपी पुलिस भी हरकत में आ गई.
और मामले को गंभीरता से लिया गया. बहुत से लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.तो कई लोग पुलिस की सख्ती की तारीफ कर रह हे. इस वीडियो को यूपी पुलिस ने खुद शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
स्कार्पियो पर चढ़कर रील बना रहे थे यूपी पुलिस ने गाड़ी की सीज
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स चलती स्कॉर्पियो पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिख रहा है. पहले यह शख्स स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठा और फिर उसके ऊपर चढ़कर रील बनाने लगा. इस हरकत से उसने अपनी जान तो खतरे में डाली ही तो साथ ही सड़क पर दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर दिया.
यह भी पढ़ें: Video: सड़क पर जबर नांची लड़की, बस भी रुक गई, लोग बोले- अब तो डांस देखकर ही जाएंगे
मामला सामने आते ही यूपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने न सिर्फ उस शख्स को पकड़ लिया गया. बल्कि उसकी गाड़ी भी सीज कर दी गई. इसके बाद यूपी पुलिस ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गाड़ी पर स्टंट, इंस्टा पर रील,
— UP POLICE (@Uppolice) August 27, 2025
थाने में नहीं मिलेगी कोई ढील।
स्टंट के शौक़ का ख़र्चा बड़ा,
सलाखों के पीछे अब रुकना पड़ा।
सड़कें सफ़र के लिए हैं, स्टंट के लिए नहीं।
नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।#DriveSafe #UPPolice #RoadSafety #StuntMatKar pic.twitter.com/ZCdRsusLGA
यह भी पढ़ें: Video: पाइप मुंह में दबा कम्प्यूटर धोया, कुत्ते ने घर में मचाया आंतक, लोग बोले- मालिक को दुश्मन की जरूरत नहीं
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल @Uppolice से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर बहुत से लोगों के बहुत सारे कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'एक सलाह देता हूं लोगो का चालान करने से हां सर्विस करने से जनता में कोई बदलाव नहीं आएगा कार सीज करो सोशल मीडिया अकाउंट सरकार की तरफ से सस्पेंड करो.. फिर देखो केसे सफाया होगा.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'उत्तर प्रदेश का स्वैग ही अलग है, सारी बदमाशी खत्म कर देती हैं.' एक और यूजर ने लिखा है 'राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी भी जगह पर गलत साइड चलने वालो के भी 50-60000 के चालान बन के दो.'
यह भी पढ़ें: Video: पापा की छोटी परी ने ठोक दी कार, उतरकर गोली की रफ्तार से भागी, लोग बोले- गर्दा उड़ा दिया
Source: IOCL






















