कनखजूरा को ऑन कैमरा जिंदा चबा गया देहाती शख्स! नजारा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे- वीडियो वायरल
Viral Video: देहाती शख्स खुलेआम कैमरे के सामने जिंदा कनखजूरा (Centipede) को हाथ में लेकर दिखाता है और फिर उसे ऐसे चबा जाता है जैसे कोई चॉकलेट या स्नैक खा रहा हो.

सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कोई डांस कर के सुर्खियां बटोरता है तो कोई अनोखे टैलेंट के जरिए इंटरनेट पर छा जाता है. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक देहाती शख्स खुलेआम कैमरे के सामने जिंदा कनखजूरा (Centipede) को हाथ में लेकर दिखाता है और फिर उसे ऐसे चबा जाता है जैसे कोई चॉकलेट या स्नैक खा रहा हो. यह नजारा इतना चौंकाने वाला है कि देखने वाले खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे.
कनखजूरा को जिंदा चबा गया शख्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स पहले कनखजूरा को हाथ में उठाता है और कैमरे की ओर दिखाकर मुस्कुराता है. इसके बाद वह बगैर किसी हिचकिचाहट के उसे मुंह में डाल लेता है. कुछ ही सेकंड में वह चबाने की आवाज करते हुए उस कनखजूरा को निगल जाता है. उसके चेहरे पर न तो डर दिखता है और न ही घिन. उल्टा वह कैमरे की तरफ देखकर बड़े आराम से हंसता भी है, मानो यह कोई बहुत आसान काम हो.
View this post on Instagram
बेहद खतरनाक है कनखजूरा का सेवन
कनखजूरा जैसे कीड़ों को खाना बेहद खतरनाक हो सकता है. इनमें कई तरह के टॉक्सिन और बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो इंसानी स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे कीड़े काटने पर भी दर्दनाक जहर छोड़ते हैं और सीधा खाने पर यह असर और भी खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक, यह पाचन तंत्र को नुकसान, एलर्जी और यहां तक कि जहर फैलने जैसी स्थिति पैदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स को आ गई घिन
वीडियो को vidioviralbaru नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...खा ये रहा है दिक्कत मुझे हो रही है. एक और यूजर ने लिखा...इस कीड़े को देखकर मुझे घिन आती है और ये खा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये शख्स जिंदा है या फिर टपक गया.
Source: IOCL





















