जेसीबी और ट्रक ने दिखाया रोमियो जूलियट का ड्रामा, मशीनों की एक्टिंग देख हैरान रह गए यूजर्स
नाटक इतना मजेदार और अनोखा था कि देखकर लगे, “वाह! गाड़ियां भी प्यार दिखा सकती हैं.” और सबसे हिट बात ये कि इसे पुरानी खदान में किया गया, जैसे पूरा मंच खुद-ब-खुद तैयार हो गया हो.

जरा सोचिए, रोमियो और जूलियट की प्यारी कहानी हो और मैदान में कलाकार इसे बखूबी हकीकत में उतार रहे हों, लेकिन इस बार कोई इंसान नहीं, बल्कि बड़े-बड़े ट्रक और मशीनें ही कलाकार हों तो क्या लगेगा? हां, आपने सही पढ़ा. अभी तक आपने मशीनों को केवल बॉब द बिल्डर कार्टून में ही अभिनय करते देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में हकिकी तौर पर लाल फोर्ड पिकअप ट्रक जूलियट बनी, रैली ट्रक रोमियो और दो उत्खनन मशीनों ने लड़ाई दिखाई. ये नाटक इतना मजेदार और अनोखा था कि देखकर लगे, “वाह! गाड़ियां भी प्यार दिखा सकती हैं.” और सबसे हिट बात ये कि इसे पुरानी खदान में किया गया, जैसे पूरा मंच खुद-ब-खुद तैयार हो गया हो.
मशीनों ने दिखाया रोमियो जूलियट का ड्रामा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नाटक दिखाया गया है और नाम है "रोमुला जा जूलिया". ये रोमियो और जूलियट की कहानी थी, लेकिन इस बार इसमें लोग नहीं, बल्कि बड़े-बड़े वाहन और मशीनें कलाकार बने थे. रोमियो का काम एक रैली ट्रक ने किया, जूलियट बनी एक लाल फोर्ड पिकअप ट्रक और टायबाल्ट और मर्कुटियो की लड़ाई दो उत्खनन मशीनों के बीच हुई. इन मशीनों ने अपनी बाल्टियां ऊपर-नीचे करके लड़ाई दिखाई.
हूबहू इंसानों की तरह किया अभिनय
सोचो, गाड़ियों और मशीनों ने कैसे प्यार और दोस्ती दिखा दी. वीडियो में दिखता है कि जूलियट ट्रक जैसे मंच पर आती और रोमियो ट्रक के पास होती, तो ऐसा लगता कि वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और प्यार दिखा रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि भले ही यह मशीनें थीं, लेकिन ये बहुत प्यारा और मजेदार लगा. उन्होंने देखा और महसूस किया कि जैसे ये गाड़ियां नहीं इंसान ही प्यार दिखा रहे हों. वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह तरह के रिएक्शन देकर कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Inside Edition नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ये क्या हो रहा है भाई, मुझे तो चक्कर आ रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान और क्या क्या देखना बाकी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एक्टर्स का करियर खतरे में है.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























