इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
Viral Video: डॉक्टर के पास अपनी आंख दिखाने गई एक बूढ़ी दादी नहीं समझ आई नई मशीन. मासूमियत देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे. वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल.

टेक्नोलॉजी हर तरफ बढ़ रही है. इलाज तक में भी अब नई मशीनों और तरीकों का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन पुरानी पीढ़ी अब भी इस तेज़ रफ्तार से काफी पीछे है. उन्हें अब भी नहीं पता कि कौन-सी चीज़ कैसे काम करती है. इसी का एक प्यारा उदाहरण सामने आया है एक वायरल वीडियो में जिसमें एक दादी अपनी आंखों की जांच कराने अस्पताल गई थीं.
मगर जब आंख टेस्ट वाली मशीन सामने रखी गई. तो दादी को समझ ही नहीं आया कि उसमें आंख कैसे और कहां लगानी है. उनकी मासूमियत देखकर डॉक्टर्स भी परेशान हो गए और यह देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल तेजी से वायरल हो रहा है.
दादी की मासूमियत देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
दादी की मासूमियत वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. आंखों की जांच कराने पहुंचीं दादी को जब मशीन के सामने बैठाया गया. तो वो समझ ही नहीं पाईं कि आंख कहां लगानी है. डॉक्टर उन्हें बार-बार समझाते दिख रही है, लेकिन दादी कभी मशीन के इधर-उधर देखती रहीं, कभी चेहरा गलत जगह रख लेती है.
यह भी पढ़ें: मौत से डर नहीं लगता साहब, गर्लफ्रेंड से लगता है! AC की आउटडोर यूनिट पर बैठ चैट करता दिखा सच्चा आशिक- वीडियो वायरल
दादी के चेहरे को पकड़ के डॉक्टर कोशिश करती है. लेकिन तब भी सही जगह अपना चेहरा नहीं रख पाई. दादी की सादगी और मासूमियत देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में उनकी हरकतें इतनी प्यारी हैं कि कोई भी देखेगा तो मुस्कुरा उठेगा. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
ये हमारी आखिरी पीढ़ी है जिसे टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं पता 🤔
— Uday Bhan Singh (@IAMUdya) August 6, 2025
इनोसेंट दादी 😂
वीडियो थोड़ा बड़ा है लेकिन एंड मिस न करें pic.twitter.com/QbHG7nb7qR
लोग दे रहे हैं अपने रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @IAMUdya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. इस वीडियो को 3 लाख से ज्याादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यहीं एक पीढ़ी हैं जिन्होंने शायद बिना भेदभाव के सभी लोगों को भला समझाया और भावुक हुईं.'
यह भी पढ़ें: Video: ताऊ ने लड़कियों के साथ लगाए ठुमके, लोग बोले- यहां जा रहा वृद्धा पेंशन का पैसा
एक अन्य यूजर ने लिखा है 'भले ही इनको टेक्नोलॉजी का कुछ नहीं पता, लेकिन कुछ कामों में बुजुर्ग टेक्नोलॉजी से बहुत आगे होते हैं. जैसे आसमान की तरफ देखकर समय बता देना...' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ये एक आप्थाल्मिक इंस्ट्रूमेंट है जिसे स्लिट लैंप बोलते हैं हमारे पास रोज ऐसे माता लोग आते हैं जिसे मैं रोज मशीन द्वारा देखता हूं.'
यह भी पढ़ें: Video: सड़क से टो कर ली स्कूटी, बीच सड़क रोने लगी लड़की, फिर जो हुआ... दिल जीत लेगा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















