Video: गिलास में पड़े संतरे को निकालना है, लेकिन पानी नहीं गिरना चाहिए, बच्ची की ट्रिक ने कर दिया कमाल!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्ची ने बिना पानी गिराए गिलास से संतरा निकालकर सबको चौंका दिया. लोग बच्ची की बुद्धिमानी की तारीफ कर रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.

Social Media viral video: सोशल मीडिया पर एक स्कूल का दिलचस्प वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि देखने वाले भी दंग रह गए. वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं, कमाल का दिमाग है बच्ची का.
टीचर ने बच्चों के साथ किया एक्सपेरिमेंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में टीचर बच्चों के साथ एक छोटा-सा एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. उन्होंने एक कांच के गिलास में ऊपर तक पानी भरा और उसमें एक संतरा डाल दिया. इसके बाद टीचर ने बच्चों को चुनौती दी कि इस गिलास में रखे संतरे को बाहर निकालो, लेकिन ध्यान रहे पानी की एक भी बूंद नीचे न गिरे.
एक चनौती है, संतरे को पानी से निकलना है लेकिन एक शर्त है की पानी गिरना नही चाहिए।
— Pratik Yadav (@PratikY74532613) October 26, 2025
अगर आप नही कर सकते तो last मे देखिये एक बच्ची कैसे निकाल लेती है। pic.twitter.com/ryzuQWAG5o
पहले एक-एक करके कई बच्चे कोशिश करते हैं. कोई हाथ डालता है, कोई उंगली से संतरा पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार पानी छलक जाता है. बच्चे हैरान रह जाते हैं कि आखिर यह कैसे संभव होगा.
वीडियो देखकर लोगों ने किए कमेंट
फिर एक समझदार बच्ची आगे आती है. वह पहले संतरे को ध्यान से देखती है और फिर अपनी एक उंगली पानी में डालकर उसे हल्के-हल्के गोलाई में घुमाने लगती है. कुछ ही सेकंड में संतरा घूमते हुए ऊपर की ओर आने लगता है. जैसे ही संतरा सतह तक पहुंचता है, बच्ची तुरंत उसे उंगलियों से बाहर निकाल लेती है और हैरानी की बात यह कि पानी की एक बूंद भी नहीं गिरती.
क्लास में बैठे बच्चे यह देखकर जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं. टीचर भी बच्ची की समझदारी और धैर्य की तारीफ करती हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, इस बच्ची ने तो साइंस और समझदारी दोनों का बेहतरीन मेल दिखाया. दूसरे ने कहा, कमाल का दिमाग है इस छोटी सी बच्ची का.
Source: IOCL























