इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
Viral Video: वायरल वीडियो में एक 10 साल के लड़के ने तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात पर इस तरह कमर मटकाई कि हर कोई बस उसे ही देखकर दांतों तले उंगलियां चबाने लगा.
Trending video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद आज आप अपनी जगह से उछल पड़ेंगे. आप सोचेंगे कि वीडियो में ऐसा आखिर क्या है जो हम ये दावा कर रहे हैं. लेकिन सच में आज आप वीडियो देखकर अपनी जगह से उठकर झूमने लगेंगे. तो अगर आप भी घरवालों के साथ हैं और डांस करने में शर्माते हैं को प्लीज साइड हो जाइए. अक्सर ये कहा जाता है कि लड़कियां अच्छी डांसर होती है और कमर मटकाने में लड़कियों का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन वायरल वीडियो इस दावे को सीधे सीधे खारिज करता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में एक 10 साल के लड़के ने तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात पर इस तरह कमर मटकाई कि हर कोई बस उसे ही देखकर दांतों तले उंगलियां चबाने लगा.
10 साल के लड़के ने किया गजब का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक गली में आयोजन चल रहा है, जिस तरह से त्यौहारों के सीजन में गली गली महफिल सजती है उसी तरह वीडियो में भी एक गली में महफिल सजी हुई दिखाई दे रही है. लेकिन कहते हैं कि अगर महफिल में रौनक न हो तो वो महफिल किस काम की. तो बस इस 10 साल के लड़के ने महफिल में ऐसी रौनक पैदा की कि हर कोई इसका दीवाना हो गया. स्त्री-2 के गाने आज की रात मजा पर लड़के ने ऐसा डांस किया कि तमन्ना भाटिया अगर इसे देख ले तो वो भी शर्म से लाल हो जाए. गाने के हर एक बोल पर परफेक्ट मूव्स करके लड़के ने शायद दिखाया है कि डांस की दुनिया का वो बादशाह है और कोई भी उसके आस पास भी नहीं है. इतनी सी उम्र में गजब का डांस यकीनन आपको भी हैरान कर देगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
आप भी रह जाएंगे हैरान
वायरल वीडियो में लड़के के साथ एक लड़की भी डांस करते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन महफिल ये लड़का लूट ले गया. लोगों की तालियों गड़गड़ाहट बता रही थी कि लोगों का ध्यान लड़के ने किस कदर अपनी ओर खींचा है. इस तरह का डांसर एक गली मोहल्ले में होने की बजाए किसी बड़े मंच पर होगा तो देश को एक चमकता हुआ सितारा तो मिलेगा ही साथ ही लोग भी इसे प्रभावित होंगे ऐसा यूजर्स का भी कहना है.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल
वीडियो को r_a_j__x08 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह बेटा क्या डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा...लड़कियों को भी फेल कर दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बड़े मंच पर जाओ बेटा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते